Rithala Narela Nathupur Metro Corridor : हरियाणा के सोनीपत तक मेट्रो लाने के लिए कवायद तेज हो गई है। इसे लेकर गुरुवार को मिनी सचिवालय में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HUDA) के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी ने मेट्रो को लेकर बैठक में चर्चा की। हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एचएमआरटीसी), दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन(डीएमआरसी) व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया। प्रयास किए जा रहे हैं कि 2028 तक सोनीपत में मेट्रो आ जाए।
सोनीपत में दो स्टेशन बनेंगे
प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी ने बताया कि रिठाला-नरेला से सोनीपत में मेट्रो का 2.72 किलोमीटर का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए कुण्डली तथा नाथूपुर में मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे ताकि सोनीपत से दिल्ली जाने वाले ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस सुविधा का लाभ मिल सके।
जमीन अधिग्रहण को लेकर मांगी रिपोर्ट
ढेसी ने रिठाला-नाथूपुर मेट्रो के लिए बाधाएं दूर करने को लेकर मंथन करते हुए डीएमआरसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए जो डीपीआर बनाई है अगर उसमें कोई प्राइवेट या सरकारी जमीन अधिग्रहण करवानी है तो इसकी रिपोर्ट एचएमआरटीसी को सौंपें। इसके अलावा अगर कहीं पर सड़क, बिजली के खंभों या पेड़ों को हटाना है तो इसकी भी रिपोर्ट एचएमआरटीसी को सौंपें ताकि इन बाधाओं को समय से दूर किया जा सके और मेट्रो का कार्य समय पर पूरा हो सके।
नाथूपुर स्टेशन की कनेक्टिविटी को लेकर 23 तक दें रिपोर्ट
ढेसी ने नाथूपुर में प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन से कनेक्टिविटी को लेकर एचएमआरटीसी के अधिकारियों, नगर निगम आयुक्त, एसडीएम की सदस्यता में कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह कमेटी जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारियों के साथ 23 फरवरी से पहले साइट विजिट कर उसकी रिपोर्ट सौंपे ताकि सोनीपत शहर से नाथूपुर में बनने वाले मेट्रो स्टेशन की कनेक्टीविटी अच्छी हो और लोगों को आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस मौके पर रोहतक उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा, एचएमआरटीसी के एडवाइजर एसडी शर्मा, नगर निगम के आयुक्त हर्षित कुमार, एसडीएम सुभाष चंद्र, डीएमआरसी से डीएम राजशेखर, डीटीपी अजमेर सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।
क्या होगा सोनीपत को फायदा
सोनीपत से हररोज करीब 50 हजार यात्री दिल्ली जाते हैं। सोनीपत मेट्रो से दिल्ली के बवाना, नरेला, नांगलोई और नजफगढ़ जाने में आसानी होगी। 26.5 किलोमीटर के रिठाला नाथूपुर मेट्रो स्टेशन कॉरिडोर के बीच करीबन 21 मेट्रो स्टेशन होंगे।
21 स्टेशन होंगे शामिल
इस विस्तार में करीब 21 स्टेशन बनेंगे। रिठाला, रोहिणी सेक्टर 25, रोहिणी सेक्टर 26, रोहिणी सेक्टर 31, रोहिणी सेक्टर 32, रोहिणी सेक्टर 36, बरवाला, रोहिणी सेक्टर 35, रोहिणी सेक्टर 34, बवाना औद्योगिक क्षेत्र 1 सेक्टर 3, 4, बवाना औद्योगिक क्षेत्र 1 सेक्टर 1, 2, बवाना जेजे कॉलोनी, सनोथ, न्यू सनोथ, डिपो स्टेशन, भोरगढ़ गांव, अनाज मंडी नरेला, नरेला डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नरेला, नरेला सेक्टर 5, कुंडली और नाथूपुर।
हरियाणा में खर्च होंगे 545 करोड़
इस कॉरिडोर की कुल लागत 6,230 करोड़ रुपये है। दिल्ली में कुल 5685.22 करोड़ रुपये का निर्माण होगा, जबकि हरियाणा में बनने वाली लाइन में 545.77 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस खर्च का 80 प्रतिशत राज्य सरकार और 20 प्रतिशत हिस्सा केंद्र सरकार उठाएगी। उम्मीद है कि 2028 तक यह कॉरिडोर बन जाएगा।
यह भी पढ़ें : Delhi Metro Fare: दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ा? सोशल मीडिया के दावों पर DMRC ने दिया जवाब