Logo
हरियाणा के सोनीपत में बदमाशों ने गाड़ी राजीव गांधी एजुकेशन सिटी के पास सामान से भरा कैंटर रोककर सो रहे कूरियर कंपनी के चालक को बंधक बनाकर लूट लिया। बदमाश चालक को कमासपुर के खेतों में फेंककर फरार हो गए। 

Robbery on the highway। हरियाणा विशेषकर सोनीपत में बदमाशों का खौफ कम होता नहीं दिख रहा है। रविवार रात बदमाशों ने अंबाला से गुरुग्राम सामान लेकर जा रहे कूरियर कंपनी के चालक को बंधक बनाकर सामान से भरा कैंटर व मोबाइल लूट लिया। घटना को उस समय अंजाम दिया, जब चालक दिल्ली-चंडीगढ़ हाइवे पर राजीव गांधी एजुकेशन के पास कैंटर को रोककर नींद की झपकी ले रहा था। कैंटर में घूसने के बाद बदमाश बंधक बनाए चालक को कमासपुर के खेतों में फेंककर फरार हो गए। सोनीपत विशेषकर राष्ट्रीय राजधानी से सटे क्षेत्रों में पिछले करीब एक साल आपराधिक घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। जिससे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अक्सर सवार उठाए जाते रहे हैं।

सामान लेकर अंबाला से जा रहा था गुरुग्राम

जम्मू के जिला रिहासी के गांव डेरा बाबा मनसूह निवासी शाकिब हुसैन ने बताया कि वह एक कूरियर कंपनी में चालक का काम करता है। रविवार की रात वह सामान से भरा कैंटर लेकर अंबाला से गुरुग्राम जा रहा था। जब वह हाइवे पर बनी राजीव गांधी एजुकेशन सिटी के पास पहुंचा तो उसे नींद आने लगी। जिससे वह कैंटर साइड में खड़ा कर गाड़ी में ही सो गया। उसके सोने के बाद बदमाशों ने उसे बंदी बनाकर कैंटर व उसका मोबाइल लूट लिया। सूचना मिलने के बाद राई थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

रात करीब दो बजे दिया वारदात को अंजाम 

शाकिब हुसैन ने बताया कि रात करीब दो बजे कैंटर की खिड़की खोलकर चार बदमाश अंदर घुस आए। जब तक वह कुछ समय पाता बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। फिर उसका मोबाइल छीनकर उसे कैंटर से नीचे उतारकर कार में बंधक बना लिया। जिसके बाद उसके हाथ पैर व मुंह बांधकर बदमाश उसे इधर उधर घूमाते रहे तथा कमासपुर के खेतों में फेंककर फरार हो गए। सुबह ग्रामीणों की मदद लेकर वह बंधन मुक्त हुआ तथा घटना की सूचना कंपनी मालिक व और मुंशी को दी। तलाश करने पर भी कैंटर का कोई सुराग नहीं मिला।

5379487