Logo
Sonipat Municipal Corporation: सोनीपत में आप नेता ने अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि नायब सैनी से सवाल पूछने की वजह से उन्हें पुलिस गिरफ्तार कर सकती है।

Sonipat Municipal Corporation: हरियाणा में निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच सियासत बढ़ती जा रही है। इसी बीच सोनीपत से आम आदमी पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष देवेंद्र गौतम ने आशंका जताई है कि हरियाणा पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। बता दें कि आज यानी कि 26 फरवरी को मुख्यमंत्री नायब सैनी सोनीपत में रोड शो करने के लिए आएंगे, जहां पर वह बीजेपी प्रत्याशी राजीव जैन के लिए चुनाव प्रचार करने करेंगे।

'आप' नेता देवेंद्र गौतम ने नगर निगम चुनाव में प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री से नायब सैनी से तीन सवाल पूछे हैं। अब 'आप' नेता का कहना है कि सीएम के सोनीपत आने से पहले ही उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाए हैं कि इसको लेकर उन्हें धमकियां भी मिल रही हैं।

देवेंद्र गौतम ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

इस मामले पर बात करते हुए बुधवार को देवेंद्र गौतम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सीएम नायब सैनी बीजेपी प्रत्याशी राजीव जैन के लिए वोट की अपील करने आ रहे हैं। 'आप' नेता ने बताया कि उसने सीएम से तीन सवाल पूछे हैं, जिसके लिए उसे गिरफ्तार किया जा सकता है।

देवेंद्र गौतम ने कहा कि उन्होंने जो सवाल पूछे हैं, वह सोनीपत नगर निगम के हर एक वोटर के सवाल हैं। इसके अलावा उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा समय में आपातकाल जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है और अघोषित इमरजेंसी लगा दी गई है। 'आप' नेता ने सत्ता पार्टी परा आर्टिकल-19(1) का सरेआम हनन करने का आरोप लगाया है।

बता दें कि सोनीपत नगर निगम में मेयर का उपचुनाव के लिए 2 मार्च को वोटिंग होने वाली है। बीजेपी ने यहां से राजीव जैन को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने कमल दीवान को बीजेपी के खिलाफ मैदान में उतारा है। वहीं आम आदमी पार्टी ने डॉ कमलेश सैनी को मेयर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है।

देवेंद्र गौतम ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

देवेंद्र गौतम ने नगर निगम का कार्यप्रणाली पर कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं। 'आप' नेता के मुताबिक, कुछ गांवों को साजिश के तहत नगर निगम में शामिल किया गया। जिसके बाद उसने वादा किया गया था कि उन्हें कभी हाउस टैक्स नहीं भरना पड़ेगा। इसके अलावा कहा गया था कि गांव की जमीन पर जिम और व्यायामशाला बनाया जाएगा और साथ ही पंचायती फंड को गांव के विकास कार्यों पर खर्च करने का वादा था, लेकिन इनमें से कोई वादा पूरा नहीं किया गया।

वहीं, विकास कार्यों को लेकर भी देवेंद्र गौतम ने भ्रष्टाचार को लेकर कई मुद्दे उठाए हैं। उन्होंने बताया कि ककरोई रोड पर स्थित एसटीपी प्लांट को लेकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इसकी वजह से सड़क के निर्माण का काम पूरा नहीं किया जा रहा है। इतना ही नहीं आप नेता ने खजूर के पेड़ों के घोटाले का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि वातावरण के विपरीत पेड़ों को लगाया गया और फिर बाद में उन्हें उखाड़ने के लिए भी भ्रष्टाचार किया गया।

'आप नेता होने की वजह से उठाए सवाल'

'आप' नेता देवेंद्र गौतम ने शहर की बुनियादी समस्याओं को लेकर सवाल किए हैं। उन्होंने कहा कि शहर में कहीं पर भी पानी के निकासी की व्यवस्था नहीं है, जिससे बारिश के मौसम में लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। गौतम ने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल की विचारधारा से जुड़े हुए हैं। आम आदमी पार्टी के अधिकारी होने के नाते से उन्होंने ये सवाल उठाए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि तमाम धमकियों के बावजूद वह लगातार जनता की आवाज उठाएंगे।  

ये भी पढ़ें: हरियाणा निकाय चुनाव में EVM पर नहीं लगेगी VVPAT मशीनें, चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताई वजह

jindal steel jindal logo
5379487