Logo
हरियाणा के सोनीपत में NIA की टीम ने शुक्रवार की सुबह-सुबह दो गांवों में रेड मारी है। खबरों की मानें, तो टीम गैंगस्टर कनेक्शन की जांच की।

Sonipat NIA Raid: हरियाणा के सोनीपत में एनआईए की टीम ने शुक्रवार की सुबह दो जगहों पर छापा मारा है। खबरों की मानें, तो यह टीम लखनऊ से आई है और दो घरों में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की। कहा जा रहा है कि करोड़ों रुपये की हेराफेरी के चलते ये रेड मारी गई है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनआईए की टीम पहले करीब 4 बजे सोनीपत के शहजादपुर गांव में पहुंची हुई है और यहां हिमांशु पुत्र जयप्रकाश के घर पर करीब 3 घंटे तक छानबीन की गई। हिमांशु के पिता का किराने का कारोबार है। वहीं इसके बाद NIA की टीम भूर्री गांव में पहुंची। यहां पर योगेश पुत्र प्रेम के घर पर भी छापेमारी की। बताया जा रहा है कि योगेश गुरुग्राम में काम करता है और उसके पिता पूर्व सरपंच भी रह चुके है। फिलहाल, टीम हिमांशु और योगेश के परिजनों से पूछताछ की है और दोनों की संपत्ति की जांच की है।

खातों में करोड़ों रुपये और जीते है लग्जरी लाइफ

बताया जा रहा है कि दोनों के खातों में करोड़ों रुपए की होने की सूचना है और दोनों ही लग्जरी जीवन जीते है। जिसके चलते अल सुबह ही NIA की टीम ने छापा मारा है। हालांकि, एनआईए की टीम की ओर से इस रेड को लेकर कोई बयान नहीं दिया गया है। टीम छापेमारी करने के बाद चुपचाई निकल गई।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में प्रदूषण का कहर: लगातार जहरीली हो रही राजधानी की हवा, इन 10 इलाकों में 450 के पार पहुंचा AQI

गैंगस्टर कनेक्शन को लेकर कर रही जांच

शुरुआती जानकारी में ये बात भी निकलकर सामने आ रही है कि इन दिनों सोनीपत और आसपास के इलाकों में व्यापारियों से रंगदारी मांगने के मामले बढ़ रहे हैं। अलग-अलग अपराधियों के गिरोह व्यापारियों से फोन कर रंगदारी मांग रहे हैं और उन्हें धमकी दे रहे है। खबरों की मानें, तो ये गिरोह के सदस्य अपने परिचितों के खातों में पैसे ट्रांसफर करवाते है। वहीं हवाला के तौर पर भी खातों में रुपये ट्रांसफर होने की बात सामने आ रही है।

ये भी पढ़ें- School Bomb Threat: दिल्ली के द्वारका में DPS को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जानें पुलिस की जांच में क्या मिला?

 

5379487