JAC Class 8th, 9th New Exam Date: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 8वीं और 9वीं की परीक्षाओं की नई तिथि जारी कर दी है। पहले ये परीक्षाएं 28-30 जनवरी को होनी थीं, लेकिन JAC अध्यक्ष की अनुपस्थिति के कारण इन्हें स्थगित कर दिया गया था। अब नई तिथि के अनुसार, परीक्षाएं मार्च में आयोजित की जाएंगी और यह OMR शीट पर वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के आधार पर होगी।
कक्षा 8वीं परीक्षा तिथि और समय
कक्षा 8 की परीक्षा 10 मार्च को दो पालियों में आयोजित की जाएगी:
- पहली पाली: हिंदी, अंग्रेजी और एक अतिरिक्त भाषा
- दूसरी पाली: गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान
कक्षा 9वीं परीक्षा तिथि और समय
कक्षा 9 की परीक्षा 11 और 12 मार्च को तीन शिफ्ट में होगी:
- 11 मार्च (पहली शिफ्ट - 9:45 AM से 1:00 PM): पेपर 1 (हिंदी A, हिंदी B और अंग्रेजी)
- 11 मार्च (दूसरी शिफ्ट - 2:00 PM से 5:15 PM): पेपर 2 (गणित और विज्ञान)
- 12 मार्च (तीसरी शिफ्ट - 9:45 AM से 1:00 PM): पेपर 3 (सामाजिक विज्ञान और अन्य भाषाएं)
परीक्षा पैटर्न और तैयारी के सुझाव
- परीक्षाएं OMR शीट पर होंगी, यानी सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (MCQ) होंगे।
- छात्रों को परीक्षा से पहले OMR शीट भरने का अभ्यास करना चाहिए।
- प्रश्न पत्र को ध्यान से पढ़कर उत्तर देना जरूरी है, क्योंकि OMR शीट में गलत गोला भरने से उत्तर गलत माना जाएगा।
- समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान दें, ताकि सभी प्रश्नों के उत्तर सही तरीके से दिए जा सकें।
महत्वपूर्ण निर्देश
परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें और एडमिट कार्ड साथ रखें।
परीक्षा के दौरान अनुशासन बनाए रखें और नकल से बचें।
किसी भी तरह की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें।
JAC द्वारा जारी इस नई तिथि से छात्रों को अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने का अवसर मिला है। सही रणनीति अपनाकर और पूरे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में शामिल होकर अच्छे अंक प्राप्त किए जा सकते हैं।