Logo
इंदौर। अवैध जल कनेक्शन के साथ इंदौर नगर निगम के फर्जी बिल बना कर अवैध रूप से रूपयों की वसूली करने का बड़ा मामला सामने आया है।

इंदौर। अवैध जल कनेक्शन के साथ इंदौर नगर निगम के फर्जी बिल बना कर अवैध रूप से रूपयों की वसूली करने का बड़ा मामला सामने आया है। इस मामले में 2 आरोपियों के नाम सामने आये हैं, अवैध वसूली करते हुए आरोपियों ने अब तक 3 करोड़ रूपये से अधिक की अनुमानित राशि की पानी की चोरी की है। 

आरोपियों द्वारा लंबे समय से किये गये इस तरह के अवैध काम का मामला उजागर होने के बाद कड़ी कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। अवैध रूप से लिए गये नल कनेक्शन के मामले में आरोपियों से नगर निगम पूरे पानी के खर्च की वसूली भी करेगा। इस संबंध में विभाग की ओर से की गई पुलिस शिकायत के बाद एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है। हालांकि अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

व्यक्तियों के नाम
जानकारी के अनुसार इंदौर निवासी अभय राठौर और राकेश सिंह चौहान नाम के व्यक्तियों द्वारा इस तरह का अवैध काम किया गया है। निगम की प्राथमिक जांच में अब तक यह सामने आया है कि पिछले 10 सालों में आरोपियों द्वारा 3 करोड़ 37 लाख 45 हजार रुपये से ज्यादा का पानी अवैध रूप से चोरी किया गया है। विभाग द्वारा इस मामले का खुलासा होने पर राशि संबंधित राशि का आंकलन किया गया है।

दोनों आरोपियों को लेकर जानकारी सामने आई है कि अभर राठौर और उसके रिश्तेदार राकेश सिंह चौहान के यहां अवैध जल कनेक्शनों को लेकर खुलासा हुआ है। अभय राठौर के गुलाबबाग स्थित मकान में एक इंच का अवैध जल कनेक्शन मिला। यह कनेक्शन मेनलाइन से जुड़ा होने से इसमें 24 घंटे पानी की सप्लाई होती थी। इस जल कनेक्शन की दस वर्ष की जल चोरी का आंकलन 89 लाख 45 हजार रुपये किया गया है।  

निगमायुक्त के निर्देश
अभय राठौर के रिश्तेदार और दूसरे आरोपी राकेश सिंह चौहान के नाम से भी 3 कनेक्शन लिये जाने की जानकारी सामने आई है। राकेश के नाम से 2 कनेक्शन एक-एक इंच और एक कनेक्शन चार इंच था। राकेश ने नाम से एक इंच के दोनों कनेक्शनों की पानी चोरी की अनुमानित राशि एक करोड़ 78 लाख 71 हजार रुपये और चार इंच के कनेक्शन से पानी चोरी की अनुमानति राशि 69 लाख 68 हजार रुपये है। जिसकी वसूली इंदौर नगर निगम अब करेगा।  मामले की शिकायत एमजी रोड़ पुलिस थाने में की गई है। निगमायुक्त इंदौर के निर्देश पर मामले में कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 

5379487