Marriage Conference in Agar Malwa : मध्य प्रदेश के आगर-मालवा (Agar Malwa) जिले में भाजपा विधायक (BJP MLA) की अच्छी पहल सामने आई है। आगर-मालवा MLA मधु गेहलोत ने 61 गरीब परिवार की बेटियों का विवाह खुद के खर्चे से कराया है। इस दौरान उन्होंने नवदंपती को 61 लाख की सामग्री उपहार स्वरूप भेंट की है। विधायक और उनके समर्थकों ने शादी की पूरी व्यवस्था संभाली।
दरअसल, 3 दिसंबर को विधायक मधु गेहलोत (Madhu Gehlot) के बेटे की शादी थी। इसके बाद गुरुवार को भाजपा विधायक (BJP MLA) ने आगर में निर्धन परिवारों की बेटियों की शादी कराई। इस शादी समारोह (Marriage Conference) में वर और वधु पक्ष के मेहमानों के साथ प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान (Nagar Singh Chauhan) और भाजपा के प्रमुख नेता भी शामिल हुए।
#आगरविधानसभा166 आज आगर में 61 बेटियों का विवाह सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ. @BJP4MP @DrMohanYadav51 @vdsharmabjp @KailashOnline @MadhuGehlotBJP pic.twitter.com/elIIbPKRpP
— Madhu Gehlot (@MadhuGehlotBJP) December 5, 2024
यह भी पढ़ें: दूल्हे नागा चैतन्य को निहारती रहीं शोभिता, अंगूठी ढूंढने की रस्म में कौन जीता? यहां देखे शादी का Video
फ्रिज, कूलर, टीवी-सोफा भी दिया
भाजपा विधायक मधु गेहलोत ने प्रत्येक नवदंपती को फ्रिज, कूलर, पलंग, सोफा, टीवी, गैस चूल्हा, बर्तन समेत करीब एक लाख रुपए का सामान दिया है। विधायक के इस पहल की हर कोई तारीफ कर रहा है। पालड़ा गांव के शंकरलाल ने बताया कि मेरी दो बेटियों की शादी हुई है। बेटियों की शादी इतनी धूमधाम से होगी, मैंने कभी सोचा तक नहीं था।
यह भी पढ़ें: अनूठी शादी: जेंडर बदलवाकर अलका बनी 'अस्तित्व', बहन की सहेली ऋतु संग रचाया ब्याह
1.80 लाख मेहमान, 3 महीने से तैयारी
शादी समारोह में करीब 1.80 लाख मेहमान आए थे। विधायक मंत्री सहित भाजपा के बड़े नेताओं ने उनका स्वागत किया। 61 बेटियों को विदा करते हुए विधायक मधु गेहलोत भावुक हो गए। कहा, यह खुशी के आंसू हैं। मैं खुश हूं कि इनकी खुशियों में सहभागी बन सका। तीन महीने से इसकी तैयारी की जा रही थी।