Logo
Bhopal: राजधानी भोपाल में बंसल वन के अकाउंटेंट दीपेश जोशी से दो लाख रुपए की लूट का पुलिस ने खुलासा किया। वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Bhopal: राजधानी भोपाल में बंसल वन के अकाउंटेंट दीपेश जोशी से दो लाख रुपए की लूट का पुलिस ने खुलासा किया। वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह लूट एक पूर्व ड्राइवर ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

क्या था मामला?
गुजरात और मध्य प्रदेश के बीच डीजल चोरी के आरोप में नौशाद नामक ड्राइवर को बंसल वन से हटा दिया गया था। इसी वजह से उसने अकाउंटेंट दीपेश जोशी से बदला लेने के लिए एक लूट की साजिश रची। नौशाद को इस काम में उसके साथी तलहा खान ने मदद की। दोनों को यह जानकारी थी कि दीपेश जोशी हर शनिवार को अपनी रकम लेकर अशोका गार्डन जाते हैं।

लूट की योजना 
लूट करने से पहले बदमाशों ने हबीबगंज और अशोका गार्डन के बीच ऐसी जगह चुनी जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं थे। एक जनवरी 2025 की शाम को ये बदमाश अकाउंटेंट के बाहर निकलने का इंतजार कर रहे थे। अकाउंटेंट को लूटने के लिए बाइक से खड़े नौशाद, आमिर, इमरान और अमन ने पहले उसकी गतिविधियों का ध्यान रखा। दीपेश जोशी के बाहर निकलने की सूचना तलहा ने अंदर से दी, और फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया।

भय्यू की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस की जांच में पता चला कि लूट के बाद बैग इमरान के पास था और उसने काफी होशियारी से रकम को आपस में बांटते हुए खुद ज्यादा रकम ले ली। फिलहाल, पुलिस इमरान और भय्यू की तलाश में जुटी हुई है। इमरान का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है, और उसे जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस सक्रिय है।

पुलिस की कार्रवाई
थाना प्रभारी अवधेश तोमर और उनकी टीम ने इस मामले में 35 बदमाशों से पूछताछ की, और इस आधार पर मोहम्मद नौशाद, आमिर बेग और तलहा खान को गिरफ्तार किया। हालांकि, मामले में एक आरोपी फरार है, और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

5379487