Logo
Bhopal News in Brief, 1 March: भोपाल में शनिवार (1 मार्च) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी। आइए नजर डालते हैं राजधानी की छोटी-बड़ी खबरों पर...।

Bhopal News in Brief, 1 March: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live

भोपाल की 60 कॉलोनियों में बिजली कटौती 
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार (1 मार्च) को 60 कॉलोनियों में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। भोपाल के रोहित नगर, दानिशकुंज, भानपुर, तुलसीनगर, काजी कैंप, टीला जमालपुरा, कोलुआ, वल्लभ नगर, विनीत कुंज जैसे इलाकों में बिजली की यह कटौती 30 मिनट से 7 घंटे तक की होगी। इस दौरान विद्युत मेंटेनेंस किया जाएगा। 

कटौती समय  कॉलोनियां 
सुबह 6 से 6.30 बजे तक एवं दोपहर 2 से 2.30 बजे तक स्पायर, रॉयल महिंद्रा टाउन, निर्मल सुधा, स्टार एवेन्यू, रुद्राक्ष पार्क कॉलोनी, आकृति इन्क्लेव 
सुबह 7 से 9 बजे तक  हनुमान मंदिर, काजी कैंप एवं आसपास 
सुबह 9 से शाम 4 बजे तक तुलसी नगर, वल्लभ नगर, लव-कुश अपॉर्टमेंट, रीगल टाउन, वैष्णव धाम 
सुबह 10 से दोपहर 2.30 बजे तक इंडस गार्डन, रोहित नगर फेस-2 एवं आसपास।
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक 

ग्रीन वैली, कोलुआ गांव, भानपुर, महोली, एमएल हाइट्स, प्रभातम मल्टी एवं आसपास

सुबह 10 से शाम 4 बजे तक राजीव गांधी कॉलेज, प्रियदर्शिनी, आम्र ईडन गार्डन, शिवालय, गिरधर परिसर, आम्र वैली, विधान एलिना, मंगेश हाइट, विनीत कुंज बी सेक्टर, पार्क सेरेना कॉलोनी, कस्टम कॉलोनी, सिंगापुर सिटी कॉलोनी, दानिश कुंज-2, 3, 4 और 5, विराशा हाइट्स, सिद्धी-समृद्धि हाइट्स 
दोपहर 12 से 2 बजे तक दानिश हिल्स व्यू टाउनशिप एवं आसपास 
दोपहर 12.30 से शाम 5 बजे तक दुर्गा चौक, रेतघाट, हाथीखाना, चारबत्ती चौराहा, मोती पार्क, बैंड मास्टर चौराहा, भोईपुरा, इस्लामपुरा, पुल पातरा, गांधी चौक, हंसा कॉम्पलेक्स, मिलेट्री गेट, टीला जमालपुरा 

शहीद भवन में नाटक मंचन 
भोपाल के शहीद भवन में नव नृत्य नाट्य संस्था द्वारा चार दिवसीय नाट्य व सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। नाटक में प्रवेश पूर्णत: निशुल्क है। शनिवार को नाटक द ग्रेट राजा का मंचन किया जाना है। 

मानव संग्रहालय के समय में आज से बदलाव 
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के भ्रमण समय में 1 मार्च 2025 से बदलाव किया जा रहा है। संग्रहालय की समस्त मुक्ताकाश और अंतरंग भवन स्थित प्रदर्शनियां 1 मार्च से 31 अगस्त तक सुबह 11 बजे से शाम 6.30 बजे तक खुलेंगी। साप्ताहिक अवकाश सोमवार तथा राष्ट्रीय अवकाशों पर संग्रहालय बंद रहेगा।

नूतन कॉलेज में वार्षिकोत्सव 3 मार्च से 
भोपाल में सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 3 से 8 मार्च के बीच कॉलेज का वार्षिकोत्सव होगा। इसे भव्या नाम दिया गया है। जिसकी शुरुआत शक्ति रूपा नृत्य नाटिका से होगी। इसके लिए एक माह की कार्यशाला में पेशेवर कलाकारों ने छात्राओं को छाऊ और कठपुतली नृत्य का प्रशिक्षण दे रहे हैं। नूतन कोकिला स्टैंड अप कॉमेडी, डूडलिंग, सलाद सज्जा, मेहंदी, ट्रेजर हंट और नूतन भव्या का भी आयोजन किया जा रहा है। 

बरकतउल्ला विवि: 5 मार्च तक जमा करें परीक्षा फॉर्म 
भोपाल के बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) ने वार्षिक परीक्षा पद्धति के प्रथम वर्ष के यूजी कोर्सेस की परीक्षा आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएससी (होम साइंस), बीए मेनेजमेंट, बीबीए, बीसीए, बीपीईएस के प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी अब सामान्य फीस के साथ 5 मार्च तक परीक्षा फार्म जमा कर सकेंगे। बीयू ने परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि को दूसरी बार बढ़ाया है। वे 300 रूपए के साथ छह से 11 मार्च तक तथा 12 मार्च से परीक्षा शुरू होने के तीन पहले 1 हजार रुपए का विलंब शुल्क देना होगा। तीसरे वर्ष के विद्यार्थी छह मार्च तक सामान्य फीस के साथ फॉर्म जमा कर सकेंगे। सात से 11 मार्च तक 300 रुपए के विलंब शुल्क के साथ फार्म जमा कर पाएंगे।

सरकारी कर्मचारियों को 1 तारीख को मिले वेतन
भोपाल के सभी सरकारी कर्मचारियों को माह की पहली तारीख को वेतन मिलेगा। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इसके लिए आदेश जारी किया है। बताया कि मप्र कोषालय संहिता 2020 के सहायक नियम 109 (3) में प्रावधनित है कि सभी आहरण संवितरण कार्यालयों के प्रत्येक शासकीय सेवक का मासिक वेतन आगामी माह की 5 तारीख तक न होने की स्थिति में विलंब के लिये संबंधित आहरण संवितरण अधिकारी की जबावदेही होगी।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश [MP] शनिवार की बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़ें

बिजली चोरी पकड़वाने पर मिलेगा इनाम
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने विद्युत की चोरी रोकने इनामी योजना शुरू की है। कोई भी व्यक्ति बिजली के अवैध उपयोग की सूचना कंपनी मुख्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय व वृत्त कार्यालय के महाप्रबंधकों को दे सकता है। वह कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन शिकायत भी कर सकता है। विद्युत चोरी की क्षतिपूर्ति राशि जमा होने पर उसे 10 प्रतिशत राशि पारितोषिक के तौर पर दी जाएगी। 

jindal steel jindal logo
5379487