Bhopal News in Brief, 14 January : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।
भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live
क्वारेंटाइन पूरा: बग भोपाल वन विहार में दिखेंगे एशियाई शेर
भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में लोग जल्द ही एशियाई शेरों के दीदार कर सकेंगे। इनकी 21 दिन की क्वारेंटाइन अवधि पूरी हो गई है। 20 जनवरी से पहले इन्हें बाड़े में छोड़ा जा सकता है। गुजरात के जूनागढ़ से एशियाई शेरों का जोड़ा 21 दिसंबर को भोपाल आया था। 21 दिन तक क्वारेंटाइन रखा गया। 11 जनवरी को यह अवधि पूरी हो गई। अब इन्हें दीदार के लिए बाड़े में छोड़े जाने का प्लान है। बता दें कि नर और मादा शेर की उम्र करीब 3 साल है। पहले दिन पिंजरा खुलते ही शेरों ने अपने बाड़े में छलांग लगा दी थी।
आज शहर में नहीं होगी घोषित बिजली कटौती
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने मंगलवार को मकर संक्रांति त्योहार के मौके पर मेंटेनेंस नहीं करने का निर्णय लिया गया है। बिजली की विशेष योजना के तहत शहर में बिजली लाइन बिछाने और ट्रांसफार्मर लगाने जैसे काम भी मंगलवार को नहीं किए जाएंगे। इसके अलावा कोलार में सिक्स लेन की जद में आ रही बिजली लाइनों की शिफ्टिंग भी नहीं की जाएगी। इस कारण शहर में योजनाबद्ध शटडाउन के तहत कहीं भी घोषित बिजली कटौती नहीं होगी। कंपनी द्वारा बनाए गए शेड्यूल के मुताबिक हर त्योहार, महापुरुषों की जयंती जैसे विशेष अवसरों पर मेंटेनेंस नहीं किया जाता है।
खुले में शराब पीने वाले 29 लोगों पर FIR
राजधानी भोपाल में खुले में शराब पीने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की। 8 थानों की टीमों ने अपने इलाकों में ऐसे 29 लोग पकड़े और इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। सबसे ज्यादा 11 एफआईआर निशातपुरा थाना में दर्ज हुईं। इसी तरह शाहजहांनाबाद में 5, ऐशबाग में 4, टीटी नगर, पिपलानी, छोला मंदिर और बागसेवनिया थाना में 2-2 एफआईआर दर्ज की गई। एक एफआईआर गौतम नगर में दर्ज हुई। बता दें कि पुलिस कमिश्नर ने दो दिन पहले ही सभी थाना प्रभारियों को सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।
इसे भी पढ़ें: News in Brief, 14 January: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें
आज मकर संक्रांति को भोपाल में रहेगा स्थानीय अवकाश
राज्य शासन ने भोपाल स्थित सभी शासकीय कार्यालयों और संस्थाओं में 3 स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश अनुसार मकर संक्रांति मंगलवार 14 जनवरी, रंग पंचमी बुधवार 19 मार्च और गणेश चतुर्थी बुधवार 27 अगस्त को स्थानीय अवकाश घोषित किया है। भोपाल गैस त्रासदी बरसी दिवस बुधवार 3 दिसंबर 2025 केवल भोपाल शहर के लिए भी घोषित किया है।
मौसम विभाग का 150वां स्थापना दिवस आज
14 जनवरी यानी आज भोपाल में मौसम विभाग की स्थापना को 150 साल पूरे हो गए। ब्रिटिश शासनकाल में 1927 में बैरागढ़ एयरपोर्ट पर पहली वेधशाला स्थापित की गई थी, जबकि 1976 में भोपाल में मौसम केंद्र की स्थापना हुई। तब से अब तक तकनीक में कई बड़े बदलाव हुए हैं। पहले एक हफ्ते का मौसम अनुमान लगाना मुश्किल होता था, लेकिन अब हर तीन घंटे का सटीक अनुमान लगाया जा सकता है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि शुरुआती दौर में मोर्स कोड, टेलीप्रिंटर और वायरलेस तकनीक से संदेश भेजे जाते थे। बाद में टेलीफोन के जरिए जानकारी साझा की जाने लगी। तकनीक में सुधार के साथ रेडियो सौंडे जैसे डिवाइजेस का इस्तेमाल किया जा रहा है।
राज्य स्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता 16 को
मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के पत्र के परिपालन में नूतन कॉलेज भोपाल में राज्य स्तरीय लोक नृत्य (एकल एवं संग्रह) प्रतियोगिताओं का आयोजन 16 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश के सभी 10 संभागों के संभाग स्तर पर विजयी प्रतियोगी, जिन्होंने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया है, वे राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे। प्रत्येक संभाग से 20 प्रतिभागी तथा 3 संगतकार एवं टीम मैनेजर इस कार्यक्रम में सहभागिता निभाएंगे। इस प्रकार कुल दस संभागों से 200 से अधिक प्रतिभागी छात्र-छात्राऐं सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य एवं प्राध्यापकों भी उपस्थित रहेंगे।
PHD प्रवेश परीक्षा 20 और 21 जनवरी को
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) की PHD प्रवेश परीक्षा के लिए 976 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। 756 पूर्व में आवेदन कर चुके थे। वर्तमान में 220 आवेदन प्राप्त हुए हैं। परीक्षा का आयोजन 20 और 21 जनवरी को ऑफलाइन किया जाएगा। यह परीक्षा यूटीडी सहित सात कालेजों की 17 ब्रांच की 645 पीएचडी की सीटों के लिए आयोजित की जा रही है। आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र 16 जनवरी को जारी कर दिए जाएंगे। इसके बाद विद्यार्थी 20 और 21 जनवरी को होने वाली परीक्षा में सीधे प्रवेश ले सकेंगे।
नूतन कॉलेज में राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता 16 को
सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय में 16 जनवरी को राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन भारतीय ज्ञान परंपरा को सहेजने और सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। मध्य प्रदेश के सभी दस संभागों के संभाग स्तरीय विजयी प्रतिभागी (प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त) इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक संभाग से 20 प्रतिभागी, 3 संगतकार और एक टीम मैनेजर सहित कुल 200 से अधिक छात्र-छात्राएं अपनी प्रस्तुति देंगी। प्रतियोगिता का समय सुबह 10.30 से शाम 5.30 तक रहेगा।
श्रीसराफा एसोसिएशन के चुनाव कल
पुराने शहर के सराफा व्यवसायियों की संस्था श्री सराफा एसोसिएशन भोपाल के त्रेवार्षिक चुनाव 15 जनवरी को सुभाष चौक स्थित गोयल धर्मशाला में होंगे। चुनाव में युवा पैनल और आपकी अपनी पैनल के प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। चुनाव अधिकारी हरिनारायण गोयल को बनाया है। गोयल ने बताया कि युवा पैनल में अध्यक्ष पद के लिए अनिल अग्रवाल जबकि आपकी अपनी पैनल से नरेश अग्रवाल मैदान में है। नरेश अग्रवाल इससे पहले भी संस्था की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। चुनाव अधिकारी के मुताबिक बुधवार को होने वाले इस चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव पद के लिए दो-दो प्रत्याशी मैदान में है जबकि कार्यकारिणी के 11 पदों के लिए 23 प्रत्याशी मैदान में हैं।
हिउस की कार्यकारिणी की बैठक 18 जनवरी को
हिंदू उत्सव समिति की लेखा-जोखा के साथ चुनाव और अन्य व्यवस्था को लेकर 18 जनवरी को कार्रकारिणी की बैठक करेंगी। सोमवार से नवीन आजीवन सदस्यता अभियान गुरुबख्श की तलैया राम मंदिर स्थित समिति के कार्यालय में शुरू हुई। सात दिवसीय सदस्यता अभियान में करीब सौ लोगों ने आवेदन फार्म खरीदे, जिसमें करीब आधे लोगों ने फार्म जमा भी किए। कार्यालय सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक आवेदन लेने वालों के लिए खुला रहा।