Logo
Bhopal News in Brief, 29 March: भोपाल में शनिवार (29 मार्च) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी। आइए नजर डालते हैं राजधानी की छोटी-बड़ी खबरों पर...।

Bhopal News in Brief, 29 March: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live

रविंद्र भवन में सांगीत प्रस्तुति
भोपाल के रविंद्र भवन में 29 मार्च की शाम 7 बजे शास्त्रीय गायक सुप्रियो मैत्रो और उनके शिष्य आकाश तिवारी प्रस्तुति देंगे। देवांश फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में एंट्री नि:शुल्क है। कार्यक्रम संचालन विनय उपाध्याय करेंगे।  

टीटी नगर में कवि सम्मेलन
भोपाल के टीटी नगर स्थित अटल पथ पर हिन्दू नववर्ष गुढी पड़वा के उपलक्ष्य में 29 मार्च रात 8 बजे कवि सम्मेलन आयोजित किया गया है। इसमें देश के प्रसिद्ध कवि काव्यपाठ करेंगे। 

कोलार से निकलेगी एक किमी लंबी चुनरी यात्रा
भोपाल के कोलार क्षेत्र में नवरात्रि में विशाल चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। प्रशांत चौहान ने बताया, चुनरी यात्रा लगातार 12 साल से निकाली जा रही है। रविवार, 30 मार्च को शाम 5 बजे मां पहाड़ी मंदिर ललिता नगर चौराहा नयापुरा कोलार से यह यात्रा प्रारंभ होगी, जो करीब पांच किलोमीटर चलकर मां महाकाली मंदिर चुनाभट्टी में सम्पन्न होगी। 

मैनिट में समर इंटर्नशिप के लिए आवेदन 1 अप्रैल से
मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) अब दूसरे और तीसरे वर्ष के बीटेक छात्रों के लिए समर इंटर्नशिप का आयोजन करेगा। आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगी। यह इंटर्नशिप मैनिट के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन प्रोडक्ट डिजाइन एंड स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग (सीईपीडीएसएम) में होगी, जो छात्रों को एक महीने तक एडवांस टेक्नोलॉजी को समझने का मौका देगा। सीईपीडीएसएम का उद्देश्य सामाजिक, भौतिक और इकोलॉजिकल परिवेश के अनुकूल उत्पादों का डिजाइन और विकास करना है। इस इंटर्नशिप के दौरान, छात्रों को रियल टाइम प्रोजेक्ट्स पर काम करने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें उद्योग जगत के अनुभव का लाभ मिलेगा।

भोपाल में स्वदेश महोत्सव 7 से 
राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव 7 अप्रैल से शुरू होगा। इस दौरान स्थानीय स्थानीय विट्टल मार्केट में 7 से 13 तक अप्रैल तक मेला आयोजित होगा। अखिल भारतीय स्वदेशी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश पारेवाल ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मेले के 7 दिनों में प्रदर्शनी स्थल पर प्रदेश के अनुमानित एक लाख से अधिक आगंतुक स्वदेशी की भावना से स्वदेशी सामान खरीदने के लिए बजट बनाकर आने एवं भारतीय संस्कृति की झलक देखने आने की संभावना है। इसमें मध्यप्रदेश सहित आंध्र, तामिलनाडु, बनारस, गुजरात, असम और हिमाचल के हस्तशिल्प प्रमुख होंगे। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक प्रदेश के 55 जिलों से 100-100 किसान संपूर्ण प्राकृतिक खेती की प्रदर्शनी एवं प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। विद्यार्थियों को स्वदेशी उत्पाद की जानकारी दी जाएगी।

इंजीनियरिंग, मेडिकल की फीस तय कराने आवेदन 31 तक
इंजीनियरिंग, मेडिकल सहित अन्य प्रोफेशनल कोर्स की फीस निर्धारण के लिए 31 मार्च तक आवेदन मांगे गए हैं। प्रवेश और फीस विनियामक समिति (एएफआरसी) के अनुसार, कॉलेज हर साल 6 प्रतिशत महंगाई और 15 प्रतिशत डेवलपमेंट पर फीस बढ़ा सकते हैं। हालांकि, यह बढ़ोतरी कॉलेजों की बैलेंसशीट के अनुसार होगी। एनबीए (नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रडिटेशन) से मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेजों और एनएबीएच (नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स) या एनएबीएल (नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर लैबोरेट्रीज़) से मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेजों को 10 प्रतिशत अतिरिक्त इनसेंटिव मिलेगा।  

MCU में कुलगुरु की नियुक्ति को चुनौती
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में याचिका दायर कर माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी की नियुक्ति को चुनौती दी गई है। प्रारंभिक सुनवाई के बाद जस्टिस डीडी बंसल की एकलपीठ ने विवि के चांसलर, रजिस्ट्रार, उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव, यूजीसी के चेयरमैन व अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। चंडीगढ़ के आशुतोष मिश्रा ने दायर की है।

5379487