Logo
Bhopal News in Brief, 8 January: भोपाल में बुधवार (8 जनवरी ) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी। आइए नजर डालते हैं राजधानी की छोटी-बड़ी खबरों पर...।

Bhopal News in Brief, 8 January : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं। 

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live 

भोपाल से हैदराबाद तक दूसरी उड़ान 10 जनवरी से
इंडिगो ने भोपाल से हैदराबाद के बीच दूसरी उड़ान शुरू करने का निर्णय लिया है। कंपनी ने इसके लिए एयरपोर्ट अथारिटी से स्लाट लेने की औपचाकिता पूरा कर दी है। दो उड़ानें होने से सीटों की संख्या बढ़ जाएगी। अब यात्रियों को कम किराए का लाभ मिल सकता है। वर्तमान में इंडिगो की एक उड़ान हैदराबाद रूट पर संचालित है। यह शाम 7.15 बजे हैदराबाद रवाना होती है। 10 जनवरी 2025 से प्रस्तावित दूसरी उड़ान दोपहर एक बजे हैदराबाद रवाना होगी। एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी नववर्ष में चार उड़ानें शुरू करने की तैयारी की है। कंपनी ने हैदराबाद के अलावा बेंगलुरू, दिल्ली एवं मुंबई उड़ान का स्लाट लिया है। फरवरी के पहले सप्ताह में कंपनी कम से कम दो उड़ानों के साथ भोपाल में दस्तक दे सकती है। 

भोपाल के 50 से ज्यादा क्षेत्रों में आज बिजली गुल 
राजधानी भोपाल के 50 से ज्यादा क्षेत्रों में बुधवार को बिजली गुल रहेगी। निर्माण कार्यों और रखरखाव के कार्यों के चलते बिजली कंपनी द्वारा शटडाउन किया जाएगा। वाल्मी और आसपास के क्षेत्र में सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक बिजली गुल रहेगी। आदि परिसर फेज 2, संपदा फेज 1 व 2 और आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। अंजलि कॉम्प्लेक्स, काजी हाउस, महाराष्ट्र भवन, प्लेटिनम प्लाजा और आसपास के क्षेत्र में दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक लाइट बंद रहेगी। 

इन क्षेत्रों में भी गुल रहेगी बिजली 
साउथ टीटी नगर, न्यू मार्केट, 45 बंगला, सेंटर पॉइंट और आसपास के क्षेत्र में सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक लाइट गुल रहेगी।  दोपहर 1 से 2 बजे तक टीन शेड, राम मंदिर, कमला नेहरू स्कूल, 74 बंगला, संध्या प्रकाश और आसपास के क्षेत्र में बिजली कटौती होगी। फ्रैक्चर अस्पताल, अरेरा कॉलोनी, 10 नंबर मार्केट और आसपास के क्षेत्र में सुबह 8 से 9 बजे तक लाइट बंद रहेगी। सुबह 10 से शाम 4 बजे तक संजीव नगर, पुलिस आवास, कम्फर्ट हाइट, एलेक्जर गार्डन कॉलोनी, नाइस स्पेस कॉलोनी, बड़वाई गांव और आसपास के क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी। सुबह 10 से शाम 4 बजे तक इंद्र नगर, एमपी एग्रो, टीला जमालपुरा, पीएंडटी कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।

यहां भी बिजली कटौती 
झंडा चौक, सीवेज पंप, खानूगांव और आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली गुल रहेगी। दानिश हिल्स व्यू, सागर ग्रीन हिल्स, सर्वधर्म डी सेक्टर, सीआई पार्क, साईंनाथ कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक लाइट नहीं रहेगी। सिग्नेचर 360, त्रिभुवन कॉलोनी, रामायण साउथ एवेन्यू फेज 1 व 2, कस्तूरी वाटिका और आसपास के क्षेत्र में सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक लाइट गुल रहेगी। दोपहर 12 से 1 बजे तक रतनपुर सड़क, नरेला हनुमंत और आसपास के क्षेत्र में बिजली कटौती होगी। 

बीयू ने जारी किया नया टाइम-टेबल, परीक्षाएं 16 से
बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) ने शैक्षणिक विभागों में संचालित कोर्स बीबीए, बीसीए बीकॉम और बीएससी की परीक्षाओं का नया टाइम-टेबल जारी कर दिया है। यह एग्जाम अब 16 जनवरी से शुरू होंगे। इसमें बीकॉम ऑनर्स के एग्जाम ही 4 फरवरी को समाप्त होंगे, शेष सभी एग्जाम 30 जनवरी को समाप्त हो जाएंगे। वहीं बीएससी एग्रीकल्चर फस्र्ट सेमेस्टर के एग्जाम सबसे लंबे समय तक चलेंगे, यह एग्जाम 16 जनवरी से शुरू होकर 21 फरवरी को समाप्त होंगे। जबकि इसी के फिफ्थ सेमेस्टर के एग्जाम 18 जनवरी से 18 फरवरी तक चलेंगे। सभी कोर्सों के टाइम टेबल बीयू के वेबसाइट से स्टूडेंट देख सकते हैं। बता दें कि सभी विषयों के पेपर तैयार नहीं होने के कारण परीक्षाएं निरस्त कर दी गई थीं। 

आरजीपीवी: पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 10 तक
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 10 जनवरी है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र 16 जनवरी को जारी किए जाएंगे। इस बार विश्वविद्यालय ने 17 ब्रांचों में कुल 645 पीएचडी सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह परीक्षा 20 और 21 जनवरी 2024 को ऑफलाइन मोड में होगी। परीक्षा को पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से आयोजित करने के लिए कुलपति डॉ. राजीव त्रिपाठी ने स्वयं इसकी जिम्मेदारी अपने हाथों में ले ली है।

इसे भी पढ़ें:  News in Brief, 8 January: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

मिसरोद में संगीतमय भागवत कथा कल से
मिसरोद में संगीतमय भागवत कथा का आयोजन 9 से 15 जनवरी तक किया जाएगा। मालवा के संत कमल किशोर नागर के पुत्र प्रभु नागर कथा का वाचन करेंगे। कथा रोजाना दोपहर 12 से 3 बजे तक आयोजित की जाएगी। कथा के शुभारंभ मौके पर 9 जनवरी को कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। आयोजन समिति के अजय पाटीदार ने बताया कि कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल होगी। यह यात्रा हनुमान मंदिर से निकलेगी जो सलैया रोड िस्थत कथा स्थल पहुंचेगी। कथा के साथ-साथ विभिन्न प्रसंगों पर झांकी भी सजाई जाएगी।

बिजली बकाया से काटे कनेक्शन की रात में जांच
बिजली बकाया होने पर काटे गए कनेक्शन को कहीं उपभोक्ता ने फिर से अवैध रूप से जोड़ तो नहीं लिया, इसकी जांच के लिए भोपाल सिटी सर्कल ने रात्रि गस्त के लिए टीम गठित की है। यह टीम ऐसे उपभोक्ताओं के परिसर में जाकर देखेगी कि उनके परिसर में बिजली कहां से आ रही है? यदि कटे हुए कनेक्शन पर बिजली जोड़कर उसका अवैध उपयोग हो रहा है तो फिर नए सिरे से चालानी कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार से जहांगीराबाद एरिया में कार्रवाई की गई।

अगले 15 दिन में तय होगी मोती नगर हटाने की रूपरेखा
अस्सीफीट रोड सुभाष नगर के पास रेलवे लाइन किनारे मोती नगर को हटाने की रूपरेखा अगले 15 दिन में पूरी होगी। मोती नगर में करीब 700 नोटिस दिए गए हैं। जबकि 150 दुकानों को भी नोटिस दिए गए हैं। यहां बड़ी संख्या में तोडफ़ोड होगी, इसलिए तुरंत कार्रवाई नहीं की जा रही है। नजूल जमीन पर विकसित इस कॉलोनी को हटाने के लिए दिसंबर में तारीख तय की थी, लेकिन इसे टाल दिया गया। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रमसिंह ने इसपर संबंधितों से चर्चा करने के बाद कार्रवाई के लिए कहा था। अब इसकी रूपरेखा तय की जा रही है।

5379487