Logo
Bhopal News in Brief, 10 February: भोपाल में सोमवार (10 फरवरी) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी। आइए नजर डालते हैं राजधानी की छोटी-बड़ी खबरों पर...।

Bhopal News in Brief, 10 February: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live

जैन मंदिर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान 
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को टीटी नगर जैन मंदिर पहुंचे। बेटे कुणाल और रिदि्ध के विवाह के पूर्व दोनों परिवारों ने पंच परमेष्ठी विधान कराया। इस मौके पर अर्घ्य अर्पित किए। उनके साथ पत्नी साधना सिंह, बेटा कार्तिकेय, कुणाल के साथ-साथ समधन समधी स्वाति, संदीप जैन सहित दोनों परिवारों के सदस्य मौजूद थे। उन्होंने कहा कि आचार्य विद्यासागर का स्मरण हर दिन प्रेरणा देता है। उनके उपदेश ह्दय में बसते हैं। इस मौके पर अनेक लोग मौजूद थे। 

भोपाल के 50 से ज्यादा इलाकों में आज बिजली कटौती
राजधानी भोपाल के 50 से ज्यादा इलाकों में सोमवार को बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बसंत नगर, ईश्वर नगर, लक्ष्मण नगर, भरत नगर और आसपास क्षेत्र में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बिजली गुल रहेगी। सुरभि मोहिनी, विद्या सागर, युगान्तर और आसपास क्षेत्र में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक बिजली कटौती होगी। शाहपुरा, ई 7, विवेक अपार्टमेंट, अमलतास और आसपास क्षेत्र में सुबह 10:30 से सुबह 11:30 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। अमलतास कॉलोनी, सीआई कॉलोनी एन्क्लेव, सागर होम्स, चिनार वुड, चूनाभट्टी, जानकी नगर कॉलोनी, आम्रपाली में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक बिजली गुल रहेगी। अप्सरा रेस्टोरेंट.यूनिसेफ, मानस भवन, हिंदी भवन, सीएम हाउस, आकाशवाणी, अहाता-रुस्तम-खा, राजीव गांधी शिक्षा मिशन में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक लाइट बंद रहेगी।

यहां भी गुल रहेगी बिजली 
पुरानी विधानसभा, पीएचक्यू, एमवीएम कॉलेज, पुलिस कंट्रोल रूम, पीपल्स हॉस्पिटल, दूरदर्शन कॉलोनी, जज कॉलोनी, होटल अशोक लेक व्यू, श्यामला फिटर पंप, भारत भवन में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिजली कटौती होगी। पलासी ग्राम, बड़वई ग्राम, एलेक्सर ग्रीन, राजनगर पलासी में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बिजली गुल रहेगी। प्रभातम मल्टी, प्रभातम कॉलोनी और निकटतम क्षेत्र। दोपहर 12 से 3:00 बजे तक बिजली कटौती होगी। एमपीईबी कोहेफिजा, हाउसिंग बोर्ड कोहेफिजा, बीडीए कोहेफिजा, आकांक्षा कॉम्प्लेक्स, ईदगाह फिल्टर प्लांट, वीआईपी गेस्ट हाउस में सुबह 10 से दोपहर 03 बजे तक बिजली गुल रहेगी।

बीयू 2400 सीटों पर कराएगा पीएचडी
बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) की 2400 पीएचडी सीटों पर प्रवेश के लिए जल्द आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) के स्कोर के आधार पर होगा। बीयू के पास पांच फैकल्टी में करीब 40 विषयों में पीएचडी कार्यक्रम होंगे, जिसमें सबसे ज्यादा सीटें 330 मैनेजमेंट क्षेत्र में दी गई हैं। वहीं, लिम्नोलाजी, वूमन स्टडी और डांस जैसे विषयों में सीटें रिक्त नहीं हैं, और छह विषयों में तो दस से भी कम सीटें खाली हैं। यूजीसी के इस फैसले से टीचिंग लाइन में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों को सीधे लाभ मिलेगा, साथ ही रिसर्च की गुणवत्ता को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें:  News in Brief, 10 February: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

भोपाल ग्लोबल इन्वेस्टर में 24 और 25 फरवरी को 
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीआईएस का शुभारंभ करेंगे। भव्य आयोजन मानव संग्रहालय परिसर में होगा। समिट (जीआईएस) में यूके, जर्मनी और जापान ही नहीं, बल्कि अमेरिका और चीन जैसे 61 देशों के निवेशक व बड़े औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इसके लिए सरकार ने कई देशों के निवेशकों को निमंत्रण भेज दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद यूके, जर्मनी व जापान जाकर वहां के निवेशकों को न्यौता दे चुके हैं। अब अन्य देशों के प्रमुखों को न्यौता देने राज्य के आइएएस अधिकारियों का दल जाएगा। ज्यादातर को न्यौता भेजा जा रहा है।

भोपाल में इंटरनेशनल आर्ट एग्जिबिशन-आई पेंट 14 से
राजधानी भोपाल की रंगायन आर्ट गैलरी में 14 से 16 फरवरी तक इंटरनेशनल आर्ट एग्जिबिशन शो आई पेंट का आयोजन किया जा रहा हा। आर्ट फॉर कॉज की यह 50वीं इंटरनेशनल आर्ट एग्जिबिशन है। इस एग्जिबिशन को दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक देखा जा सकता है। उद्घाटन 14 फरवरी को दोपहर 3:30 बजे होगा। एग्जिबिशन में भोपाल के आर्टिस्ट फैजन मतीन, देवीलाल पाटीदार, हिमांशु जोशी, लवीना कुमार, प्रतीक्षा भावसार, जेहरा कागजी भी भाग लेंगे। इनके अलावा साउथ कोरिया, रोमानिया, यूएसए, स्कॉटलैंड, हॉंगकॉन्ग, अर्जेंटीना, ताइवान, सिंगापुर, पुर्तगाल, नीदरलैंड आदि जगहों के आर्टिस्ट की कलाएं प्रदर्शित की जाएंगी। 16 फरवरी को स्टूडेंट्स के लिए पेंटिंग कॉम्पटिशन भी होगा।

विश्वकर्मा प्रकटोत्सव आज, मंदिरों में होंगे भव्य आयोजन 
सृष्टि निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा प्रकटोत्सव सोमवार को मनाया जाएगा। इस मौके पर भोपाल के विश्वकर्मा मंदिरों में अभिषेक, पूजा अर्चना, हवन सहित अनेक आयोजन होंगे। इसी प्रकार पूर्व संध्या पर भी मंदिरों में दीप जलाए गए है। विश्वकर्मा प्रकटोत्सव माघ शुक्ल त्रयोदशी को विश्वकर्मा जयंती के रूप में मनाया जाता है, जबकि अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजन का आयोजन होता है। उस समय भगवान विश्वकर्मा और मशनरी की पूजन किया जाता है। भगवान विश्वकर्मा के अवतरण दिवस की पूर्व संध्या पर विश्वकर्मा मंदिर एकतापुरी सेमरा में महाआरती का आयोजन किया गया।  

गुफा मंदिर में उपनयन संस्कार महोत्सव 14 को
भोपाल के रामानंद आश्रम गुफा मंदिर धाम पर सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन 14 फरवरी को किया जाएगा। इसके पहले तीन दिवसीय महोत्सव की शुरुआत 12 फरवरी से होगी। इसमें अनेक बटुकों का उपनयन किया जाएगा। 12 जनवरी को पंचांग पूजन के साथ महोत्सव की शुरुआत होगी। 13 फरवरी को पीठ पूजन सहित अन्य कर्मकांड होंगे। 14 फरवरी को उपनयन संस्कार किया जाएगा। कार्यक्रम महंत रामप्रवेशदास के सान्निध्य में होगा।

13 फरवरी को जवाब पेश करेंगे चुनाव अधिकारी
भोपाल के न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के चुनाव को लेकर कलेक्टर कोर्ट के नोटिस पर चुनाव अधिकारी 13 फरवरी को अपना जवाब पेश करेंगे। अस्वस्थ होने के कारण उन्होंने एक सप्ताह का समय मांगा है। दरअसल न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ में इस समय चुनावी विवाद चल रहा है। चुनाव में दो पैनल मैदान में थी, लेकिन एक पैनल ने सदस्यों के नाम काटने को लेकर कलेक्टर से शिकायत कर चुनावी प्रक्रिया रोकने की मांग की जिस पर कलेक्टर ने चुनाव 15 दिन के लिए स्थगित कर दिए। दूसरी पैनल ने हाईकोर्ट में यह कहकर कैविएट लगा दी कि कोई भी निर्णय लेने के पहले उनकी बात सुनी जाए। इससे व्यथित होकर दूसरी पैनल भी हाईकोर्ट पहुंच गई। इसकी सुनवाई अब न्यायालय में होगी।  

बीपीएल पोर्टल 14 फरवरी तक रहेगा बंद
समग्र और बीपीएल संबंधित काम करने हैं तो अभी निपटा लें। 14 फरवरी तक के लिए समग्र, बीपीएल, एपीआई, एसपीआर जैसी एमपीएसईडीसी द्वारा संचालित एप्लीकेशंस पर काम नहीं होगा। नए सर्वर इंफ्रा एसडीसी 2.0 पर इस माइग्रेट किया जा रहा है। सात दिन इसकी प्रक्रिया चलेगी। बताया जा रह है कि नए सर्वर पर माइग्रेशन से समग्र एप्लीकेशन की दक्षता और कार्यक्षमता में सुधार होगा। बेहतर सेवाएं मिलेगी। एमपीएसईडीसी के प्रबंधक संचालक आशीष वशिष्ठ ने कलेक्टर को इसके लिए पत्र लिखकर सूचित किया है।

जनजातीय साहित्य महोत्सव 11 और 12 फरवरी को
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय 11 और 12 फरवरी को जनजातीय साहित्य महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है। इस विशेष महोत्सव में देशभर से आदिवासी विद्वान, लेखक एवं शोधकर्ता भाग लेंगे। चार से अधिक सत्रों में विभिन्न विषयों पर परिचर्चा करेंगे एवं अपने शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे। इसके अतिरिक्त महोत्सव के प्रमुख आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। महोत्सव में जनजातीय संस्कृति के रंगों से सराबोर लोक नृत्य और गीतों की विशेष प्रस्तुतियां होंगी। राजस्थानी लोक नृत्य दल कालबेलिया, चकरी जैसे प्रसिद्ध राजस्थानी नृत्य एवं लोकगीत प्रस्तुत करेगा। बुंदेली लोक नृत्य दल (छतरपुर) बुंदेली लोकगीत एवं नृत्य प्रस्तुत करेंगे।  

jindal steel jindal logo
5379487