Bhopal News in Brief, 3 January : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।
भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live
आज 35 से ज्यादा इलाकों में गुल रहेगी बिजली
राजधानी भोपाल के 35 से ज्यादा क्षेत्रों में शुक्रवार(3 जनवरी) को बिजली गुल रहेगी। इन इलाकों में निर्माण कार्यों और रखरखाव से जुड़े काम के चलते बिजली कंपनी ने शटडाउन किया है। हेमू कलानी, रोहित नगर, कम्फर्ट एन्क्लेव, श्रीराम हाइट और आसपास के क्षेत्र में सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक बिजली गुल रहेगी। राम नगर, सुल्तानिया नगर, रामानंद नगर, जानकी नगर, गुफा मंडी और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक लाइन नहीं रहेगी। दोपहर 12 से दोपहर 1:30 बजे तक हेवेन्स लाइफ कॉलोनी और आसपास क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
इन क्षेत्रों में भी गुल रहेगी बिजली
प्रगति नगर, अशोका गार्डन, ईरानी बस्ती, भानपुर, गीता नगर, शिव नगर, चंदन नगर और आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिजली कटौती होगी। सुबह 10 से शाम 4 बजे तक महाबली नगर, मंदाकिनी कॉलोनी, जानकी रेजीडेंसी, ऑर्चर्ड पैलेस और आसपास क्षेत्र में लाइट गुल रहेगी। मंदाकिनी चौराहा, खादिम चौराहा, विंडसर स्क्वायर, गुरुकृपा टॉवर, अल्टीमेट ऑर्केड, फॉर्च्यून इस्टेट, अंबेडकर नगर, साईनाथ, शालीमार पार्क, शालीमार गार्डन, सर्वधर्म एवबी सेक्टर और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिजली गुल रहेगी।
निफ्ट परीक्षा में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन 6 तक
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा निफ्ट 2025 प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है। इसके तहत निफ्ट प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 6 जनवरी तक होगा। लेट फीस के साथ आवेदन 9 जनवरी तक किए जा सकेंगे। इसके बाद एप्लिकेशन में किसी तरह का बदलाव 10 से 12 जनवरी तक किया जा सकता है। यह परीक्षा 9 फरवरी को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए एनटीए की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
इसे भी पढ़ें: News in Brief, 3 January: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें
तंदूर जलाने पर 15 दिन जब्त रहेगा सामान
भोपाल नगर निगम ने बड़ा फैसला लिया है। तंदूर जलाने पर होटल, रिजॉर्ट, रेस्टोरेंट संचालकों का किचन से जुड़ा जरूरी सामान 15 दिन तक जब्त किया जाएगा। इसके बाद जुर्माना जमा करने की प्रक्रिया और शपथ पत्र देने के बाद ही यह सामान रिलीज किया जाएगा। पिछले दो महीने में एयर क्वालिटी इंडेक्स सुधारने के नाम पर नगर निगम ने शहर में 134 होटल, रेस्टोरेंट, रिजॉर्ट संचालकों पर तंदूर जलाने के मामले में कार्रवाई की है। दुकानदारों का सामान जब्त कर नगर निगम स्टोर में रखा जा रहा है। इसके पीछे यह तर्क दिया है कि तंदूर जलाने वाले होटल, रिसोर्ट संचालक हतोत्साहित हो सके और शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स सुधार सके।
26 जनवरी को होगा मां तुझे प्रणाम
गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतमाता की आराधना और देशभक्ति से ओतप्रोत मां तुझे प्रणाम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम शाम 5 बजे कोलार में भारतमाता की विशाल महाआरती के साथ शुरू किया जाएगा। मां वैष्णोदेवी उत्सव एवं जानकल्याण समिति के अध्यक्ष राहुल सिंह राठौड़ ने बताया कि 26 जनवरी शाम 5 बजे हजारों दीपकों से भारतमाता की विशाल महाआरती से मां तुझे प्रणाम कार्यक्रम प्रारम्भ होगा, जिसमें देशभक्ति गीत एवं नृत्य की भव्य प्रस्तुति के साथ सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
'ऑन द ईस्टर्न फ्रंटियर' का प्रदर्शन आज
जनजातीय संग्रहालय में गोंड चित्रकार जुगराज सिंह की पेंटिंग ऐग्जीबिशन चल रही है। यहां पर जुगराज के कई तरह के आर्ट वर्क प्रदर्शित किए गए हैं। इस प्रदर्शनी को देखने के लिए आपको जनजातीय संग्रहालय का टिकट लेना होगा। इधर शौर्य स्मारक में सैन्य फिल्म 'ऑन द ईस्टर्न फ्रंटियर' का प्रदर्शन आज शाम 4 बजे किया जाएगा, फिल्म को देखने के लिए शौर्य स्मारक का एंट्री टिकट लेना होगा।
जिस पद्धति का अस्पताल उसी का हो डॉक्टर
भोपाल सीएमएचओ कार्यालय से नया आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, यदि निजी अस्पताल एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति का है तो उसमें डॉक्टर भी एलोपैथिक ही होना चाहिए। इसी तरह यह आदेश होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक और यूनानी अस्पतालों पर भी लागू होता है। अब एक ही अस्पताल में विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों के चिकित्सक एक साथ काम नहीं कर सकेंगे। आदेश का उल्लंघन पाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इससे चिकित्सा व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी और रोगियों को सही जानकारी मिलेगी। इससे निजी अस्पतालों पर अपनी सुविधाओं को बेहतर बनाने का दबाव बढ़ेगा।
पुलिस जवान आरजीपीवी में लेंगे डिजिटल ज्ञान
पुलिस जवान अब डिजिटल दक्षता का ज्ञान राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से प्राप्त करेंगे। जिसको लेकर प्रशिक्षण शाखा की पुलिस अधीक्षक रश्मि पांडेय और आरजीपीवी के कुलपति राजीव त्रिपाठी ने एमओयू में हस्ताक्षर किया है। यह एमओयू आगामी 5 सालों के लिए किया है। जिसमें नव आरक्षकों को कंप्यूटर बेसिक अवेयरनेस सर्टिफिकेशन कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। पुलिस के जमीनी अमले को दक्ष बनाने के लिए यह एमओयू किया है। दरअसल डिजिटल रूप से दक्ष नहीं होने के कारण साइबर जैसे मामलों में पुलिस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए पुलिस विभाग की ओर से जमीनी अमले को मजबूत बनाने के लिए डिजिटल युग की तकनीकों से वाकिफ करवाया जाएगा।
श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह 8 जनवरी से
भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित मानस भवन में आठ जनवरी से 14 जनवरी तक भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। श्रीमद् भागवत कथा वृंदावन के पं. बांकेबिहारी के द्वारा कथा वाचन किया जाएगा। कथा के पहले दिन श्रीमद्भागवत महात्म्य, दूसरे दिवस श्रीशुक परीक्षित जन्म भीष्मोपदेश, तृतीय दिवस कपिल गीता, सत्ती चरित, ध्रूव चरित्र, भरत चरित्र, चतुर्थ दिवस प्रहलाद, श्रीराम,श्रीकृष्ण चरित्र, पंचम दिवस श्रीकृष्ण बाललीलाएं, वेणुगीत, गोवर्धन पूजा,षष्ठम दिवस रासलीला, श्रीरूक्मणी विवाह सप्तम दिवस पर कथा विश्राम तथा परीक्षित मोक्ष होगा। 15 जनवरी को दोहपर 12 बजे से महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा।