Logo
MP BJP MLA News: मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक सप्ताह में दो दिन सोमवार और मंगलवार भोपाल में रहेंगे। ताकि, मुख्यमंत्री और मंत्रियों से मिलकर क्षेत्र के विकास कार्य और समस्याओं पर चर्चा कर सकें। CM मोहन यादव ने संभागवार विधायकों से संवाद के बाद यह व्यवस्था लागू की है।

MP BJP MLA News: मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक अब हर सप्ताह दो दिन राजधानी भोपाल में मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल में उनकी उपस्थिति अनिवार्य किया है। बताया कि सभी भाजपा विधायक 2 दिन भोपाल में रहकर मुख्यमंत्री और मंत्रियों से मिलकर क्षेत्र के विकास प्रोजेक्ट और प्रमुख समस्याओं पर चर्चा करेंगे। 

विधायकों से सीधा संवाद बनाने की रणनीति 

  • मुख्यमंत्री मोहन यादव की इस रणनीति का प्रमुख का उद्देश्य विधायकों से सीधा संपर्क और उनके क्षेत्र की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाना है। सीएम ने अपने मंत्रियों को भी निर्देशित किया है कि सोमवार और मंगलवार दो दिन भोपाल में रहें। ताकि विधायकों की समस्याओं का निराकरण किया जा सके। 
  • मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पिछले दिनों संभागवार विधायकों की बैठक की थी, जिसमें संवादहीनता बड़ा मुद्दा निकलकर सामने आया था। सीएम मोहन यादव ने इसके लिए सभी विधायकों के दफ्तर सीएम हाउस से ऑनलाइन कनेक्टर करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए हर विधायक को 5 लाख रुपए का बजट भी उपलब्ध कराया गया है। 
  • विधायकों और मंत्रियों से सीधा संवाद बनाने रखने सीएम ने एक नई व्यवस्था शुरू की है। जिसके तहत वह सोमवार-मंगलवार भोपाल पहुंचकर मंत्री मुख्यमंत्री और मंत्रालय के अफसरों से मुलाकात कर सकेंगे। सीएम ने सभी को निर्देशित किया है कि अब यह शिकायत नहीं मिलनी चाहिए कि मंत्री व अधिकारी विधायकों की सुन नहीं रहे। वह पार्टी संगठन के पदाधिकारियों से नियमित तौर पर मुलाकात करेंगे। 
     
5379487