Logo
Bhopal News: छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड डीजीपी के बेटे तुषार शुक्ला ने शनिवार, 26 अक्टूबर को खुद का गला और नस काटकर सुसाइड कर लिया। वह लंबे समय से डिप्रेशन में थे। भोपाल स्थित आवास में उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया है।

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड डीजीपी के बेटे ने आत्महत्या कर ली। छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड डीजीपी मोहन शुक्ला के बेटे तुषार शुक्ला ने शनिवार शाम ब्लेड से खुद का गला और नस काट ली। परिजन तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई।  

2 साल से डिप्रेशन में थे तुषार 
भोपाल की कमला नगर थाना पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। बताया कि तुषार शुक्ला पिछले दो साल से डिप्रेशन में थे। उनका इलाज चल रहा था, लेकिन शनिवार को वह जिंदगी की जंग हार गए।

पहले नस काटी फिर गला रेता 
भोपाल पुलिस ने बताया कि रिटायर्ड डीजीपी कमलानगर थाना क्षेत्र के वैशाली नगर में परिवार के साथ रहते हैं। तुषार शादीशुदा थे। उनका एक बेटा भी है। शनिवार शाम उन्होंने पहले हाथ की नस काट ली, लेकिन लगा कि इससे जान नहीं जाएगी तो उन्होंने ब्लेड से गला रेत लिया।

अस्पताल लेकर पहुंचे पत्नी-बेटे
गला कटते ही कमरे में खून फैल गया। पत्नी सौम्या की नजर पड़ी वह चीख पड़ीं। आवाज सुनकर बेटे भी दौड़कर पहुंचा। पत्नी सौम्या और बेटे ने तुषार को लहूलुहान हालत में हेजला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। 

यह भी पढ़ें: सड़क हादसा : नशेड़ी कार चालक ने मार दी ठोकर, हरिभूमि के कर्मचारी की गई जान

पहले भी किया सुसाइड का प्रयास 
पड़ोसियों ने बताया कि तुषार आध्यात्मिक प्रवत्ति के थे। उनका अधिकांश समय साहित्य और अध्यात्मिक किताबें पढ़ने में बीतता था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में थे। यही कारण है कि उन्होंने दो बार पहले भी हाथ की नस काटकर खुदकुशी का प्रयास किया था।  

छत्तीसगढ़ के पहले डीजीपी थे शुक्ला
तुषार के पिता मोहन शुक्ला छत्तीसगढ़ के पहले डीजीपी थे। 1 नवम्बर 2000 को छत्तीसगढ़ गठन के बाद वह डीजीपी बनाए गए और 26 मई 2001 को सेवानिवृत्त हुए। करीब डेढ़ साल उन्होंने छत्तीसीगढ़ पुलिस महानिदेशक के तौर पर सेवाएं दी। सेवानिवृत्ति के बाद भोपाल के वैशाली नगर में परिवार के साथ रहने लगे। 

jindal steel jindal logo hbm ad
5379487