Logo
CMHO Bike stunt: मध्यप्रदेश के उमरिया में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शराब पीकर बाइक पर स्टंट करना CMHO को महंगा पड़ गया। स्टंट का वीडियो सामने आने के बाद CMHO डॉ. आरके मेहरा को हटा दिया है।

CMHO Bike stunt: उमरिया में शराब पीकर बाइक पर स्टंट करना सीएमएचओ को महंगा पड़ गया। हाईवे पर CMHO डॉ. आरके मेहरा का बाइक पर स्टंट करते हुए एक वीडियो सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद शासन ने उन्हें हटा दिया है। डॉ.आरके मेहरा को आगामी आदेश तक क्षेत्रीय कार्यालय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं रीवा संभाग में पदस्थ किया है। आरके की जगह शासन ने उमरिया के जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. शिव ब्योहार चौधरी को तत्काल प्रभाव से सीएमएचओ के पद पदस्थ किया है।  

चड्ढा और बनियान में सीएमएचओ 
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि डॉक्टर मेहरा बाइक लेकर अपने कर्मचारी के साथ हाईवे पर चड्ढा और बनियान में शराब के नशे में निकल पड़े। मेहरा खुद बाइक चला रहे हैं। तभी हाईवे पर बाइक के पीछे एक कार आ गई। कार में सवार लोगों ने स्टंटबाजी कर रहे सीएमएचओ और उनके पीछे बैठे कर्मचारियों का वीडियो बना लिया। 

गाड़ी रोकते ही जमीन पर गिरे 
वीडियो बनाते वक्त बाइक पर सबसे पीछे बैठा शख्स गाड़ी से उतरा और कार सवार लोगों से वीडियो बनाने से मना करने लगा। इसके बाद सीएमएचओ ने गाड़ी रोकी। गाड़ी रोकते ही सीएमएचओ जमीन पर गिर गए। पीछे बैठे कर्मचारी ने गाड़ी संभालने की कोशिश की लेकिन गाड़ी नहीं संभली और दोनों जमीन पर गिर गए। 

5379487