Logo
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP को 27 साल बाद ऐतिहासिक जीत मिली है। इस जीत पर मध्य प्रदेश में मनाया जा रहा है। भोपाल के भाजपा कार्यालय में ढोल-नगाड़े और आतिशबाजी के बीच मिठाइयां बांटी गईं।

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP को 27 साल बाद ऐतिहासिक जीत मिली है। इस जीत पर मध्य प्रदेश में मनाया जा रहा है। भोपाल के भाजपा कार्यालय में ढोल-नगाड़े और आतिशबाजी के बीच मिठाइयां बांटी गईं। सीएम माेहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन मंत्री हितानंद शर्मा सहित अन्य नेताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।

नरेंद्र मोदी की नीतियों की जीत 
वीडी शर्मा ने कहा, दिल्ली की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की जीत है। वीडी शर्मा दिल्ली चुनाव में बड़े नेताओं की हार पर प्रतिक्रिया दी है। वीडी ने कहा कि उन्हें तो हराया ही जाना था, क्योंकि यही लोग दिल्ली को आपदा की स्थिति में लेकर गए थे। अब खुद आपदा में चले गए हैं। पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस और आप पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हो या आम आदमी पार्टी, काट की हांडी बा-बार नहीं चढ़ती, ये मोदी जी के आभामंडल और कार्यकर्ताओं की जीत है। 

'आप'दा टली, जय बजरंग बली!
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'X'पर लिखा है कि 'आप'दा टली, जय बजरंग बली!। आगे लिखा है कि भाजपा प्रदेश कार्यालय में दिल्ली विधानसभा की ऐतिहासिक जीत का उत्सव। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा जी और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी ने कार्यकर्ताओं के साथ मनाया जश्न। 

केजरीवाल का दल और राजनीतिक इतिहास खत्म
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि दिल्ली ने पूरे देश के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हुए मोदी जी को पूरे विश्वास के साथ अपना आशीर्वाद दिया है। केजरीवाल का दल और राजनीतिक इतिहास खत्म हो गया है। सबसे बड़ा झूठ बोलने वाला नेता अगर कोई है तो वो अरविंद केजरीवाल है। केजरीवाल और आप दोनों गए। 

5379487