Logo
MP के गुना में हैरान करने वाली घटना हुई। शिक्षा विभाग के अकाउंटेंट ने सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 3 युवकों से रिश्वत मांगी। नौकरी नहीं लगने पर युवकों ने पैसे वापस मांगे। रुपए देने में आनाकानी की तो युवकों ने अकाउंटेंट को बंधक बनाकर पीटा।

Guna News: गुना में शिक्षा विभाग के अकाउंटेंट को 3 युवकों ने खौफनाक सजा दी। रिश्वत देने के बाद सरकार नौकरी नहीं लगी तो युवकों ने पैसे वापस मांगे। रकम देने में आनाकानी की तो तीनों युवकों ने मिलकर अकाउंटेंट को बंधक बनाकर पीटा। 1 सितंबर को की गई मारपीट का वीडियो 3 सितंबर को सामने आया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।  

सिलसिलेवार जानें पूरा मामला 
मृगवास इलाके के कुछ स्कूलों में चौकीदारों की नियुक्ति होनी थी। तीन स्कूलों में पोस्टिंग के लिए कुछ लोगों ने हायर सेकेंडरी स्कूल मृगवास के अकाउंटेंट अजय शर्मा से संपर्क किया। अजय ने तीन लोगों को नौकरी लगाने का आश्वासन दिया। अजय ने तीनों से 50-50 हजार रुपए ले लिए। मुश्किल तब हो गई जब रुपए लेने के बाद नई नियुक्ति पर रोक लग गई।

वीडियो देखें...

बाइक पर लेकर गए और बांधकर पीटा 
पैसे देने वालों ने पैसे वापस मांगना शुरू कर दिया। अकाउंटेंट ने डेढ़ लाख में से 67 हजार वापस भी कर दिए। बाकी 83 हजार देने में अकाउंटेंट आनाकानी करते हुए टालने लगा। इस बार 30 अगस्त को अकाउंटेंट के खाते में जैसे ही सैलरी आई तो युवकों ने उसे बंधक बना लिया। सुनील अहिरवार, रवि अहिरवार बाइक पर अकाउंटटेंट को लेकर गए और बंधक बनाकर जमकर पीटा। 

रुपए देने का वादा किया तब युवकों ने छोड़ा
अजय शर्मा जब शाम को घर नहीं पहुंचे तो परिजन ने तलाश शुरू की। लोगों से पूछताछ में पता चला कि दो लोग अजय को बकन्या गांव की तरफ लेकर गए हैं। परिजन बकन्या गांव पहुंचे। रुपए वापस देने का वादा किया तब युवकों ने अजय को छोड़ा। मामले में BEO नाथू सिंह भील का कहना है कि अभी मामला संज्ञान में नहीं आया है। कोई शिकायत आती है तो नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।

5379487