Logo
Guna forest dept Action: मध्यप्रदेश के गुना जिले में 900 बीघा वनभूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई है। चांचौड़ा बीनागंज के खेड़ी कमलपुर और देदला स्थित वनभूमि में सालों से खेती हो रही थी। गुरुवार (16 जनवरी) को 60 बुलडोजर की मदद से इसे मुक्त कराया गया।

Guna forest dept Action: मध्य प्रदेश के गुना जिले में गुरुवार को 900 बीघा वनभूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई है। चांचौड़ा बीनागंज वन परिक्षेत्र स्थित इस भूमि पर सालों से खेती की जा रही थी। पुलिस और प्रशासन की टीमों ने 60 बुलडोजरों की मदद से खेड़ी कमलपुर और देदला इलाके में अतिक्रमण हटाकर फॉरेस्ट की जमीन को मुक्त कराया। कार्रवाई में 600 से अधिक कर्मचारी तैनात किए गए थे। 

वज्र वाहन, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड 
अतिक्रमण विरोधी यह कार्रवाई काफी चर्चा में है। इससे पहले बुरहानपुर और आलीराजपुर में प्रशासन ने इतने व्यापक स्तर पर कार्रवाई की थी। गुना के बीनागंज परिक्षेत्र में गुरुवार को हुई इस कार्रवाई में वज्र वाहन, एम्बुलेंस, अग्निशमन यंत्र और अश्रु गैस की व्यवस्था की गई थी। हालांकि, इन सब की जरूरत नहीं पड़ी। 

राजस्थान से भी बुलाए बुलडोजर 
अतिक्रमणकारी काफी पॉवरफुल लोग हैं। शासन-प्रशासन में उनकी अच्छी खासी पकड़ है। यही कारण है कि गुना, राजगढ़, राघौगढ़, ब्यावरा, सुठालिया और राजस्थान के मनोहर थाने से अतिरिक्त पुलिस बल और बुलडोजर मंगाए गए थे। वनभूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की यह सख्ती और कार्रवाई जंगलों की रक्षा के लिए अहम मानी जा रही है। 

5379487