Logo
Saurabh Sharma case: पूर्व गृहमंत्री व वरिष्ठ विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कांग्रेस नेता हेमंत कटारे के आरोपों को खरिज करते हुए कहा कि वो मैनेज होकर पत्रकार वार्ताएं करते हैं।

आनंद सक्सेना। भोपाल: पूर्व गृहमंत्री व वरिष्ठ विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कांग्रेस नेता हेमंत कटारे के आरोपों को खरिज करते हुए कहा कि वो मैनेज होकर पत्रकार वार्ताएं करते हैं। परिवहन मंत्री के रूप में मेरे कार्यकाल में सौरभ शर्मा कभी भी मेरे विधानसभा क्षेत्र के चेकपोस्ट पर पदस्थ नहीं रहा। अगर कभी उसकी पोस्टिंग मालथौन चेकपोस्ट पर रही है, तो उसका आदेश व तारीख बताएं। यदि ये प्रमाणित कर दें, तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा। 

उन्होंने यह भी कहा कि अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो हेमंत कटारे पर मानहानि का केस करूंगा। वो बताएं कि ऐसी कौनसी नोटशीट है, जिसमें सौरभ शर्मा की नियुक्ति के लिए अनुशंसा, सिफारिश या अनुमोदन किया हो। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि क्या पत्रकार वार्ता करके हेमंत कटारे सौरभ शर्मा व किसको बचाना चाहते हैं। जब जांच एजेंसियां जांच कर रहीं हैं, तब पत्रकार वार्ता का क्या औचित्य है।

ये भी पढ़ें: भोपाल में हाईवैल्यू की रजिस्ट्री देखकर दस साल में बढ़ा दिए 600 फीसदी दाम, होशंगाबाद और कोलार रोड पर बढ़े सबसे ज्यादा दाम

हेमत कटारे पर लगाए आरोप
भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि हेमंत कटारे स्वयं एक महिला पत्रकार के साथ बलात्कार करने के आरोपी रहे हैं, जिसमें एफएसएल जांच में बलात्कार को किस तरह पॉजिटिव से नेगेटिव कराया गया, यह कहानी भी मैं बताउंगा। उनका आईएसबीटी पर पेट्रोल पंप व भोपाल में अनेक संपत्तियां हैं यह कहां से आईं। इनके भाई योगेश कटारे पर 35 आपराधिक केस हैं। 

बूथ कैपचरिंग करके चुनाव जीतने की कही बात
आईएसबीटी पेट्रोल पंप के पास जो झुग्गी झोपड़ियां हैं उनमें इनके भाई योगेश कटारे के संरक्षण में गांजा, अफीम, ब्राउन शुगर बेचने का काम होता हैं। इसकी जांच के लिए मैं पुलिस को लिख रहा हूं। ये भिंड से चुनाव कैसे जीते यह भी सबको मालूम हैं। इनके भाई भोपाल से अपराधियों को भिंड ले जाकर बूथ कैपचरिंग करके चुनाव जीते हैं।

5379487