Indore-Hyderabad Expressway: भारत सरकार ने इंदौर से हैदराबाद तक 713 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे निर्माण को मंजूरी दी है। भारतमाला परियोजना के तहत बनने वाला यह एक्सप्रेसवे इंदौर, बड़वाह, बुरहानपुर होते हुए इच्छापुर से महाराष्ट्र और तेलंगाना के विभिन्न शहरों से होते हुए हैदराबाद पहुंचेगा। इस हाइवे से मध्यप्रदेश दक्षिण भारत से सीधी जुड़ जाएगा। इससे व्यापार, पर्यटन और लॉजिस्टिक्स को बढ़ावा मिलेगा।

713 किलोमीटर लंबे हाईवे में कई स्टेट हाईवे
इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेस-वे बनने से दोनों शहरों की दूरी 157 किलोमीटर कम हो जाएगी। अभी इंदौर से हैदराबाद जाने में 876 किमी का सफर करना पड़ता है। जिसमें 18 घंटे लगते हैं। जबकि, प्रस्तावित इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेस-वे 713 किलोमीटर लंबा है। इस प्रोजेक्ट पर 15 हजार करोड़ खर्च होने अनुमान है। 

इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेस-वे की खासियत 

  • प्रस्तावित लंबाई: 713 किलोमीटर
  • प्रस्तावित लागत: ₹15,000 करोड़
  • वर्तमान दूरी: 876 किमी (नया हाईवे बनने से 157 किमी कम होगी)
  • यात्रा का समय: 18 घंटे से घटकर 10 घंटे रह जाएगा
  • राज्य: मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगाना को जोड़ेगा

MP-महाराष्ट्र और तेलंगाना से गुजरेगा
इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेसवे न सिर्फ मध्यप्रदेश को दक्षिण भारत से जोड़ेगा, बल्कि व्यापार और आर्थिक विकास को नई ऊंचाइयां भी देगा। मध्य प्रदेश में यह इंदौर, बड़वाह, बुरहानपुर और इच्छापुर से गुजरेगा। जबकि, महाराष्ट्र के मुक्ताईनगर, जलगांव, अकोला, हिंगोली, नांदेड और तेलंगाना के मंगलूर, रामसनपल्ली और संगारेड्डी होते हुए हैदराबाद पहुंचेगा। 

इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेसवे के फायदे

  • व्यापार और आईटी सेक्टर को बढ़ावा: इंदौर और हैदराबाद में आईटी और बिजनेस के बड़े हब हैं। दोनों शहरों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ने से रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
  • लॉजिस्टिक्स में सुधार: दक्षिण भारत के शहरों से माल ढुलाई और ट्रांसपोर्टेशन तेज और सुगम होगा।
  • पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा: हाईवे से जुड़ने वाले छोटे गांवों और शहरों को आर्थिक लाभ होगा।
  • समय और ईंधन की बचत: सफर का समय 3 घंटे घटेगा, जिससे ट्रैवल आसान और सस्ता होगा।