Bhopal News in Brief, 6 March: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।
भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live
भोपाल के मान सरोवर कॉम्पलेक्स में आग
भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के पास स्थित मान सरोवर कॉम्पलेक्स में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। यहां इंटीरियर डिजाइन के दफ़्तर में अचानक धुआं उठता देख लोग घबरा गए। पुलिस को सूचना दी। हालांकि, फायर सिस्टम की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। करोंद इलाके में भी देर रात 8 फर्नीचर दुकानों में आग लगी। इस घटना में लाखों रुपए का फर्नीचर जलकर खा हो गया है।
भारत भवन में आद्या समारोह
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में भारत भवन में स्त्री रचनाशीलता पर केंद्रित आद्या समारोह आज 6 मार्च से शुरू होगा। इस चार दिवसीय समारोह में नृत्य, गायन, कला, शिल्प और रचनाशीलता पर केंद्रित सभाएं होंगी। प्रख्यात कलाकार भूरी बाई शाम 6.30 बजे इसका शुभारंभ करेंगी। जनजातीय महिला कलाकारों की प्रदर्शनी का भी शुभारंभ और शाम 7 बजे भूमिका दुबे के निर्देशन में नाटक केला का मंचन होगा।
भोपाल मेट्रो का ट्रायल
भोपाल मेट्रो का रानी कमलापति से एम्स स्टेशन के बीच ट्रायल हुआ। मंगलवार शाम मेट्रो ट्रेन रानी कमलापति से रवाना हुई और गणेश मंदिर, साकेत नगर के बीच बने स्टील के रेलवे ओवरब्रिज को पार किया। मेट्रो ट्रेन डीआरएम ऑफिस व अलकापुरी स्टेशन होते हुए एम्स स्टेशन तक पहुंची। मेट्रो ट्रेन का एम्स की और ट्रायल 10 किमी प्रतिघंटा की गति से हुआ।
जवाहर बाल भवन में 'रविरंग महोत्सव
भोपाल के जवाहर बाल भवन में 5 मार्च से रविरंग महोत्सव जारी है। इसमें चार दिन तक अनेक कला विधाओं का समागम देखने को मिलेगा। कार्यक्रम प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से रात्रि 9 बजे तक चलेगा। प्रतिदिन कला में महिलाओं की सहभागिता से जुड़े अलग-अलग विषयों पर व्यक्तव्य एवं गोष्ठी दोपहर के समय में आयोजित की जाएंगी।
रेडक्रॉस में न्यूरोथैरेपी स्वास्थ्य
शिवाजी नगर स्थित रेडक्रॉस चिकित्सालय के आयुष केंद्र में दो दिन निःशुल्क न्यूरोथैरेपी स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है। सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक डॉ. प्रद्युम्न गुप्ता और डॉ. अमित वाघचौरे परामर्श देंगे। शिविर में जोड़ों के दर्द, कमर दर्द, गर्दन दर्द, पीठ दर्द, कंधा दर्द, मंदबुद्धि बच्चे, सीपी चाइल्ड, मंगोल चाइल्ड, अनिद्रा, डिप्रेसन, पारकिसन, हार्ट, किडनी, लीवर, अस्थमा, थायराइड, महिलाओं के मासिक विकार का इलाज किया जाएगा।