Logo
News in Brief, 6 March: मध्यप्रदेश में गुरुवार (6 मार्च) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (Haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी। आइए एक नजर डालते हैं MP की छोटी-बड़ी खबरों पर...।

News in Brief, 6 March: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update 

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह के बेटे की शादी आज 
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय की शादी 6 मार्च को है। जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में कार्तिकेय और अमानत बंसल सात फेरे लेंगे। कार्तिकेय शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे और अमानत प्रसिद्ध शू निर्माता कंपनी लिबर्टी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी हैं। दोनों परिवार मंगलवार को जोधपुर पहुंच गए हैं। शादी में राजस्थानी पकवान बनाए गए हैं। शिवराज के छोटे बेटे कुणाल की शादी 14 फरवरी को भोपाल में हुई थी। 

CM मोहन यादव कल समीक्षा करेंगे 
मुख्यमंत्री मोहन यादव आज कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। गुरुवार शाम इसके लिए आयोजित बैठक में विभाग प्रमुखों को पूरी रिपोर्ट के साथ तलब किया है। सीएम सुबह 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में वित्त आयोग की बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री निवास में श्रीकृष्ण पाथेय पर चर्चा करेंगे। बुधवार को सीएम कवि कुमार विश्वास की बेटी अग्रता की शादी समारोह में शामिल हुए। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल भी मौजूद रहे। 

7 जोड़ी ट्रेनों में लगेंगे अस्थाई कोच
रेलवे ने 7 जोड़ी ट्रेनों में स्थाई कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है। जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस, रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन भोपाल एक्सप्रेस, रानी कमलापति-रीवा रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेनों में भी कोच बढ़ाए जाएंगे। कुछ ट्रेनों में मार्च और कुछ ट्रेनों में मई तक के लिए यह व्यवस्था की गई है।  

झाबुआ में मेडिकल कॉलेज
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का पहला मेडिकल कॉलेज झाबुआ में बनेगा। यूनिवर्सिटी ने 100 एकड़ जमीन चिह्नित की है।2028-29 से यहां मेडिकल की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। डीएवीवी की पिछली कार्यपरिषद बैठक में ही झाबुआ मेडिकल कॉलेज के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। 

ई- रक्षा ऐप को मिला फिक्की स्मार्ट पुलिस अवॉर्ड
मध्यप्रदेश पुलिस के ई- रक्षा ऐप को फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवॉर्ड 2024 से नवाजा गया है। यह सम्मान पुलिसिंग में डिजिटल नवाचारों को प्रोत्साहित करने के लिए मिला है। दिल्ली के इस कार्यक्रम में भारत सरकार के पूर्व गृह सचिव जीके पिल्लई ने एडीजी चंचल शेखर को यह सम्मान दिया।

MP की 7 स्मार्ट सिटी में होगा एआई का उपयोग
मध्यप्रदेश के 7 स्मार्ट शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर और सतना में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) और इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) लागू है। नगरीय सेवाओं को बेहतर बनाने एआई तकनीक का उपयोग होगा। जल आपूर्ति, अपशिष्ट प्रबंधन, स्ट्रीट लाइटिंग और सार्वजनिक सुरक्षा जैसी सेवाओं की निगरानी होगी।

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी पंजीयन 31 मार्च तक
समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन 31 मार्च तक होने हैं। किसान एमपी किसान मोबाईल ऐप से घर बैठे पंजीयन कर सकते हैं। पंजीयन केन्द्रों में इसके लिए लाईन लगाने की जरूरत नहीं है। सुविधा केन्द्र, तहसील कार्यालयों, सहकारी समितियों और विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र और एमपी किसान ऐप पर भी की गई है।

jindal steel jindal logo
5379487