Logo
Bhopal: भोपाल के ऐशबाग क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी फ्लाईओवर और ऑरेंज लाइन मेट्रो रेल का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। साथ ही आगे की रूपरेखा भी तैयार की।

आनंद सक्सेना, भोपाल: भोपाल के ऐशबाग क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी फ्लाईओवर और ऑरेंज लाइन मेट्रो रेल के कार्य तेजी से चल रहे हैं। इन कार्यों का निरीक्षण शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी और मेट्रो कंपनी के अधिकारियों ने किया। 

मेट्रो रेल एवं पीडब्ल्यूडी विभाग का संयुक्त निरीक्षण विभिन्न उपकरणों के माध्यम से किये गये सर्वेक्षण से यह पाया गया कि मेट्रो एवं फ्लाई ओवर के बाहरी दीवार के बीच 880 एमएम की सुरक्षित दूरी उपलब्ध है तथा यह दोनों विभागों व संस्थाओं को स्वीकार्य है। इस स्थिति मे मेट्रो संरेखण में कोई बदलाव करने की आवश्यकता नहीं है एवं राज्य पर कोई भी अतिरिक्त वित्तीय भार नहीं पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: डॉक्टर ने पीएम रिपोर्ट के एवज में की 50 हजार की डिमांड, लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया

कंपनी के अनुसार पीडब्ल्यूडी और मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के बीच समन्वय हेतु नियमित बैठकें आयोजित की जाती हैं। जिससे सभी निर्माण कार्य समय पर पूर्ण किए जा सकें। ऑरेंज लाइन के दूसरे फेस के काम को लेकर लगातार दोनों विभागों की बैठक जारी रहेंगी। यह काम जल्दी ही अतिक्रमण हटते ही जमीन पर दिखने लगेंगे।

5379487