Jabalpur Car Accident: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में सोमवार सुबह भीषण एक्सीडेंट हो गया। अलसुबह 4 बजे सिहोरा के पास श्रद्धालुओं की जीप तेज रफ्तार बस से टकरा गई। हादसे में कर्नाटक से प्रयागराज आए 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सिहोरा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। हादसे के बाद ड्राइवर बस फरार हो गया।
सड़क एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले सभी लोग कर्नाटक में गोकक के रहने वाले थे। वाहन भी कर्नाटक का ही है। तूफान गाड़ी (केए 49 एम 5054) में सवार होकर सभी लोग प्रयागराज महाकुंभ गए थे। वहां संगम स्नान करने के बाद वापस लौट रहे थे, लेकिन जबलपुर जिले के सीहोरा क्षेत्र में खितौला के पास उनकी जीप बस से टकरा गई।
ओवर स्पीड थी जीप, बस ने मारी टक्कर
एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया, श्रद्धालुओं का वाहन ओवर स्पीड था, इसलिए ड्राइवर अचानक नियंत्रण खो बैठा और जीप डिवाइडर तोड़ते हुए रॉन्ग साइड में पहुंच गई। इस बीच जबलपुर से कटनी की ओर जा यात्री बस ने टक्कर मार दी। हादसे में जीप सवार 6 लोगों की मौत हो गई है। दो घायलों में से एक की हालत गंभीर है।
हादसे में इनकी हुई मौत
हादसे में विरुपाक्षी गुमेती, बासवराज कुराती, बालचंद्र और राजू की मौत हुई है। 2 मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई थी। घायलों ने अपना नाम सदाशिव और मुस्ताफ बताया है। दोनों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें: जबलपुर में भीषण हादसा: नागपुर-प्रयागराज हाईवे पर ट्रक, ट्रैवलर और कार की टक्कर, 7 लोगों की मौके पर मौत
वाहन के उड़े परखच्चे
हादसा इतना भीषण था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए हैं। उसमें सवार यात्री बुरी तरह से फंस गए। जीप में खून ही खून फैला था। बॉडी तोड़कर उन्हें बाहर निकाला गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस बल और अधिकारी मौके पर पहुंचे। राहगीरों ने भी घायलों की मदद में जुट गए।