Logo
Jabalpur Road Accident: मध्य प्रदेश के जबलपुर में मंगलवार (11 फरवरी) को भीषण हादसा हो गया। नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर ट्रक, ट्रैवलर और कार की टक्कर हो गई। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई।

Jabalpur Road Accident: मध्य प्रदेश के जबलपुर में मंगलवार (11 फरवरी) को भीषण हादसा हो गया। नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर ट्रक ने ट्रैवलर को टक्कर मारी। सामने से आ रही कार भी ट्रक में घुस गई। हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कई लोग घायल हैं। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया है। सूचना पर पुलिस पहुंची। वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। क्रेन की मदद से गाड़ियों को हटवाया। हादसा बरगी के पास हुआ है। 

टायर फटते ने ट्रक हुआ अनियंत्रित
जानकारी के मुताबिक,  पुट्टी से भरा ट्रक जबलपुर से कटनी की ओर जा रहा था। सड़क पर दौड़ रहे ट्रक का टायर बरगी गांव के पास फट गया। अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क की दूसरी साइड पर पहुंच गया। प्रयागराज से लौट रही ट्रैवलर से ट्रक की टक्कर हो गई। इसके बाद सामने से आ रही कार भी दोनों गाड़ियों में घुस गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।

ट्रक और रेलिंग के बीच फंसकर पिचक गई ट्रैवलर
ट्रैवलर ट्रक और रेलिंग के बीच फंसकर पिचक गई। हादसे में ट्रैवलर सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया। कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। कार सवार सभी लोग एयरबैग खुलने से सुरक्षित हैं। अभी मरने वालों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि ट्रैवलर सवार सभी 9 लोग तेलंगाना के हैदराबाद से कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। 

इसे भी पढ़ें: बहराइच में भीषण हादसा: तेज रफ्तार डंपर ने कार को मारी टक्कर; बेटी का इलाज कराने जा रहे आर्मी जवान सहित 5 की मौत

मैहर में डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, दो की मौत 
मैहर मंगलवार (11 फरवरी) को भीषण एक्सीडेंट हो गया। श्रद्धालुओं की कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दो लोग घायल हैं। घायलों को अमरपाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों से सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसा नेशनल हाइवे 30 पर ड्राइवर की झपकी लगने के कारण हुआ।

हादसे में इनकी हुई मौत 
पुलिस के मुताबिक, इंदौर निवासी तीन परिवार स्कॉर्पियो से दो दिन पहले प्रयागराज के लिए निकले थे। गाड़ी में मनोज विश्वकर्मा (42) अपनी पत्नी संजू (38) और बेटा अक्षय विश्वकर्मा (11), राजेंद्र शर्मा (38) अपनी पत्नी मंजू शर्मा (32) के साथ बैठे थे। इसके अलावा, दो दोस्त नरेंद्र (45) और मुकेश नायक (44) भी थे। महाकुंभ से लौटते समय गाड़ी मुकेश चला रहा था। मंगलवार तड़के 4 बजे हाइवे पर गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में मनोज विश्वकर्मा और मंजू शर्मा की मौके पर मौत हो गई।  

jindal steel jindal logo
5379487