Logo
MP के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चर्चित वीडियो में कार्तिकेय कह रहे हैं कि जनता से किए वादे निभाने के लिए वे सरकार से भी भिड़ने को तैयार हैं।

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद अब उनके बेटे कार्तिकेय चौहान अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। सीहोर के भेरूंदा में शुक्रवार को कार्तिकेय ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में अपनी ही पार्टी की सरकार है, चिंता की बात नहीं है लेकिन आप लोगों के काम के लिए लड़ना पड़ा तो पीछे नहीं हटूंगा। इस बयान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। विपक्षी पार्टियां इस बयान के अलग-अलग मायने निकाल रही है। 

 मैं नेता नहीं हूं, राजनीति में आने का कोई मन भी नहीं 
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान का कहा कि मैं नेता नही हूं, मेरा राजनीति में आने का कोई मन भी नहीं है, लेकिन पापा (शिवराज सिंह चौहान) के नाम पर मुझे सम्मान मिलता है। मैं भाषण इसलिए कर रहा हूं कि विधानसभा चुनाव के लिए आपसे वोट मांगने मैं आया था। अब पिता जी मुख्यमंत्री नहीं रहे और मैं भी आपसे मिलने न आऊं तो रात में चैन की नींद सो नहीं पाऊंगा। वोट मैंने मांगा था तो बीजेपी के जीतने पर सारे वादे पूरे करवाने की जिम्मेदारी भी मेरी है। 

वादे निभाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार
कार्तिकेय चौहान ने आगे कहा कि जनता से किए वादे निभाने के लिए वो किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। वैसे तो लड़ने की जरूरत पड़ेगी नहीं, क्योंकि अपनी ही सरकार है। हालांकि, अगर लड़ना पड़ा तो वह पीछे नहीं हटेंगे। कार्तिकेय ने कहा  कि जनता के हक के लिए लड़ना पड़ा तो कार्तिकेय तैयार है। हालांकि, बीजेपी की ही सरकार है इसलिए ऐसी लड़ने की परिस्थिति नहीं बनेगी। 

CH Govt hbm ad
5379487