Aaj ka Mausam: मध्य प्रदेश में आज का मौसम (शुक्रवार, 24 जनवरी) को कैसा रहेगा। इंदौर, ग्वालियर, पचमढ़ी सहित 12 शहरों में दिन का पारा 7.9 डिग्री तक लुढ़का है। पचमढ़ी में अधिकतम टेम्परेचर 17.7 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। भोपाल, जबलपुर, सतना सहित 15 शहरों में रात का तापमान 3 डिग्री तक चढ़ा है। पिछले 7 दिन से एमपी में तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला चल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, 25 जनवरी से कड़ाके की ठंड शुरू होगी। 31 जनवरी तक ठिठुरन रहेगी।

इन जिलों में गिरा तापमान 
इंदौर, ग्वालियर, पचमढ़ी सहित 12 शहरों में दिन-रात का पारा 7.9 डिग्री तक गिरा है। पचमढ़ी में सबसे ज्यादा दिन का तापमान 7.9 डिग्री लुढ़का है। इंदौर 2.2, शिवपुरी 2, ग्वालियर 3.2 और खजुराहो में 0.6 डिग्री पारा नीचे आया है। ग्वालियर में रात का तापमान 2 डिग्री घटा है। धार 1.4, गुना 2.9, रतलाम 1, रायसेन, 0.5, राजगढ़ 0.4 और उज्जैन में 0.7 डिग्री पारा नीचे आया है। 

जानिए MP के किस जिले में कितना रहा टेम्परेचर

इन जिलों में बढ़ा पारा 
भोपाल , जबलपुर, रीवा, सतना सहित 15 जिलों में दिन रात का पारा बढ़ा है। भोपाल में सबसे ज्यादा 3 डिग्री रात का पारा चढ़ा है। उमरिया 1.3, सीधी 1, सिवनी 1.2, सतना 1.6, रीवा 1.5, खजुराहो 1.2, जबलपुर 1.4,  और पचमढ़ी में 1.9 डिग्री रात का पारा बढ़ा है। जबलपुर में दिन का तापमान 2.1 डिग्री बढ़ा है। दमोह 2.3, नवगांव 1, रीवा 1, सागर 1.9, सीधी और टीकमगढ़ में 1 डिग्री पारा बढ़ा है।  

इसे भी पढ़ें: UP का मौसम: अयोध्या, वाराणसी सहित 35 जिलों में कोहरा; इन 19 शहरों में बारिश-बिजली का अलर्ट

पचमढ़ी का दिन और मंडला की रात सबसे सर्द 
मध्यप्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में दिन का पारा सबसे कम 17.7 डिग्री दर्ज किया गया। मंडला में रात का तापमान सबसे कम 10 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। खंडवा में सबसे ज्यादा 31.1 डिग्री दिन का पारा रहा। भोपाल 29.4, इंदौर 27, ग्वालियर 24, उज्जैन 28 और खरगोन में 31 डिग्री अधिकतम तापमान रहा। मंडला 31.5, जबलपुर, नर्मदापुरम-सिवनी में 30.4 डिग्री और बैतूल में 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रात की बात करें तो भोपाल 13.2, ग्वालियर 10.4, इंदौर 13.5, नर्मदापुरम 16.6, पचमढ़ी 10.2, उज्जैन 13.5 और जबलपुर में न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री रहा।

कल से फिर कड़ाके की ठंड 
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की एक्टिविटी है। इस वजह से दक्षिण-पूर्वी हवा चल रही है। अब हवा रुख उत्तरी हो जाएगा। इससे ठंडी हवा प्रदेश में आएगी और दिन-रात के तापमान में दो से तीन गिरावट होगी। 25 जनवरी से तेज ठंड का एक और दौर शुरू होगा, जो पूरे सप्ताह रहेगा।