Betul school bus accident: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बड़ी दुर्घटना हो गई। शुक्रवार (24 जनवरी) शाम नीमनावद गांव के पास स्कूल बस पलटने से 30 छात्र घायल हो गए। इनमें से 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल बच्चों को मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
हादसे के वक्त सवार थे 30 बच्चे
दुर्घटनाग्रस्त बस बैतूल जिले के साईंखेड़ा स्थित प्रगति स्कूल की है। छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने के लिए जा रही थी, लेकिन रास्ते में अनियंत्रित होकर वह सड़क किनारे पलट गई। इस दौरान बस में 30 बच्चे सवार थे। इनमें 15 बच्चे घायल हो गए। कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
कांच तोड़कर बाहर निकाले गए बच्चे
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस 2 पलटी खाने के बाद सीधी हो गई थी। हादसे के बाद बच्चों में चीख पुकार मच गई। बस स्टाफ भी दशहत में था। लिहाजा, स्थानीय लोगों ने कांच तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें: घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर चढ़ा दी कार, महिला चिल्लाई तो गाड़ी लेकर भागा ड्राइवर
पैरेंट्स बोले-नशे में था ड्राइवर
घटना के सूचना मिलते ही अभिभावक मौके पर पहुंच गए। उन्होंने चालक पर नशे में ड्राइविंग करने का आरोप लगाया है। बताया कि ड्राइवर शराब के नशे में था, जिस कारण उसने बस को नियंत्रित नहीं कर पाया। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला।