Kal ka Mausam: मध्य प्रदेश में कल का मौसम (शनिवार, 28 दिसंबर) कैसा रहेगा। मौसम विभाग ने 28 दिसंबर को छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला सहित 8 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, जबलपुर, सागर समेत 24 जिलों में आंधी के साथ पानी बरसने का अनुमान है। रविवार (29 दिसंबर ) को पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम का असर कम होगा। सिस्टम के गुजरने के बाद टेम्प्रेचर लुढ़केगा और ठंड बढ़ेगी। कोहरा भी छाएगा।
एमपी में कल(शनिवार 28 दिसंबर) को मौसम कैसा रहेगा। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन का वीडियो सुनिए... pic.twitter.com/Ye3U1Bc5AD
— Raju Sharma (@RajuSha98211687) December 27, 2024
जनवरी में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक, अभी पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम एक्टिव है। 29 दिसंबर को सिस्टम का असर कम हो जाएगा। सिस्टम के गुजरने के बाद प्रदेश में कोहरे और ठंड का असर बढ़ जाएगा। नए साल पर लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा। जनवरी भर कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है।
कल इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने शनिवार (28 दिसंबर) को छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, और पांढुर्णा में ओले-बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, जबलपुर, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, विदिशा, रायसेन, सीहोर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, भिंड, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, मुरैना, श्योपुर, कटनी में हल्की बारिश और आंधी चल सकती है।
29 से इन जिलों में कोहरा
मौसम विभाग ने 29, 30 और 31 दिसंबर को भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, श्योपुरकलां, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में हल्का और मध्यम कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है। बता दें कि इस बार दिसंबर में रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ी है। पिछले चार दिन से रात में ठंड का असर कम हुआ है। अब जनवरी में फिर ठंड बढ़ने वाली है।