Logo
MP Weather update: मध्यप्रदेश के सभी 55 जिलों में मानसून पहुंच गया है। 21 जून को मानसून का आगमन हुआ और सात दिन में पूरे एमपी को कवर कर लिया। आज भोपाल, ग्वालियर समेत 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

MP Weather update: मध्यप्रदेश के सभी 55 जिलों में मानसून पहुंच गया है। 21 जून को सबसे पहले मानसून छह जिलों में पहुंचा। 23 को 26 और 25 को 17 जिलों में मानसून की धमाकेदार एंट्री से अच्छी बारिश शुरू हो गई। 27 जून को ग्वालियर, भिंड, मुरैना समेत 6 जिलों में मानसून के पहुंचते ही लोगों ने राहत की सांस ली। सात दिन में एमपी के सभी जिलों को मानसून ने कवर कर लिया है। शुक्रवार को भोपाल, ग्वालियर समेत 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन समेत प्रदेश के बाकी जिलों में भी आंधी, गरज-चमक और बादल रहेंगे।

34-42 के बीच रहेगा आज तापमान 
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है। इसलिए अगले कुछ दिन तक एमपी में बारिश का दौर जारी रहेगा। शुक्रवार को एमपी के अधिकांश स्थानों में तापमान 34-42 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। किसी भी जिले में लू चलने की संभावना नहीं है। 

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट 
मौसम विभाग ने शुक्रवार को भोपाल, शिवपुरी, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, विदिशा, दमोह, छतरपुर, बालाघाट, शहडोल और अनूपपुर में बारिश और आंधी का अलर्ट है। इंदौर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भी मौसम बदला रहेगा। यहां आंधी और गरज-चमक की स्थिति रहेगी। 

खजुराहो में सबसे ज्यादा बारिश
उज्जैन, भोपाल सहित कई जिलों में गुरुवार को बारिश हुई। भोपाल में 1 घंटे में आधा इंच पानी गिर गया। खजुराहो में सबसे ज्यादा 1.7 इंच पानी गिरा। धार और नौगांव में 1 इंच से ज्यादा बारिश हुई। छिंदवाड़ा, जबलपुर, सतना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, रायसेन, रतलाम और उज्जैन में भी बारिश हुई।

  • जानें कब, कहां कैसे पहुंचा मानसून

सबसे पहले यहां पहुंचा मानसून 
21 जून को एमपी के छह जिलों में मानसून ने दस्तक दी थी। पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी और अनूपपुर में सबसे पहले मानसून पहुंचा। मानसून के पहुंचते ही इन जिलों में बारिश और आंधी का दौर जारी है। 

दो दिन में 26 जिलों में धमाकेदार एंट्री 
दो दिन बाद 23 जून को 26 जिलों में मानसून की एंट्री हुई। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, सीहोर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सागर, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, सीधी, सिंगरौली में मानसूर आ गया है। 

25 को 17 जिलों में दस्तक 
फिर दो दिन बाद 25 जून को 17 जिलों में मानसून ने प्रवेश किया। झाबुआ, रतलाम, नीमच, मंदसौर, आगर, शाजापुर, राजगढ़, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा और मऊगंज में मानसून एंटर हुआ। मानसून के पहुंचते ही सभी जिलों में गरज-चमक और बारिश का एक्टिविटी बनी हुई है। 

27 इन जिलों में पहुंचा मानसून
27 जून को बचे छह जिलों में मानसून ने दस्तक दी। ग्वालियर, श्योपुरकलां, भिंड, मुरैना, दतिया और निवाड़ी में मानसून पहुंचा। मानसून के पहुंचते ही यहां रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली। 

5379487