Logo
मध्यप्रदेश में अगले दो-तीन दिन में ठंड बढ़ने की संभावना हैं। जम्मू में सामान्य से कम बर्फबारी हुई है। इसलिए MP में उत्तरी हवाएं नहीं आ रही हैं। 20 जनवरी को MP में सिस्टम गुजरने के बाद न्यूनतम तापमान में और गिरावट होगी।

भोपाल। मध्यप्रदेश में दिन के मुकाबले रात में सर्दी ज्यादा पड़ रही है। प्रदेश के 22 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम दर्ज किया गया। 10 जिलों में तो रात का पारा 6 डिग्री तक रहा। सोमवार को रीवा की रात सबसे ज्यादा सर्द रही। यहां न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री दर्ज किया गया। नवगांव में 4.8  डिग्री न्यूनतम पारा घटकर 5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं दतिया में 5 और सतना में 5.5 डिग्री न्यूनतम पारा रहा।

भोपाल, इंदौर सहित कई जिलों में बादल छा सकते हैं 
मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडेय का कहना है कि उत्तर भारत में मंगलवार से वेस्टर्न डिस्टरबेंस (विक्षोभ) एक्टिव हो रहा है। मध्यप्रदेश में दो दिन बाद इसका असर देखने को मिलेगा। भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के कई जिलों में बादल छा सकते हैं। हालांकि, बारिश का अनुमान नहीं है। सिस्टम गुजरने के बाद प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होगा। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेशभर में जनवरी के दूसरे पखवाड़े में तेज ठंड पड़ती है।

जानें प्रदेश में कहां, कतनी ठंड, कितना है पारा 

Madhya Pradesh weather updateMP weather update

इन जिलों में छाया घना कोहरा 
बता दें कि मध्यप्रदेश के सीधी, रीवा, सतना, छतरपुर, नीमच, मंदसौर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया और भिंड जिलों में घना कोहरा छाया रहा। विजिबिलिटी 50 से 500 मीटर तक रहने का अनुमान है। बड़े शहरों की बात करें तो सोमवार को ग्वालियर में दिन का तापमान 19.5 डिग्री रहा। तापमान में 3.1 डिग्री की गिरावट हुई। भोपाल में 2.8 डिग्री की गिरावट के बाद तापमान 25.3 डिग्री दर्ज किया गया। इंदौर में 24.9 डिग्री, उज्जैन में 27 डिग्री और जबलपुर में टेम्प्रेचर 23.7 डिग्री रहा।

5379487