कपिल देव श्रीवास्तव, भोपाल। प्रयागराज में कुंभ मेले के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन महू से बलिया के बीच 25 जनवरी से चलेगी। दोनों ओर से ट्रेन चार-चार फेरे के लिए चलाई जाएगी।
रतलाम रेल मंडल के पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि ट्रेन 09371 महू से 22,25 जनवरी और 08 एवं 22 फरवरी को चलेगी। वहीं बलिया से 23 एवं 26 जनवरी और 09 एवं 23 फरवरी को महू के लिए चलेगी। ट्रेन की बुकिंग 21 दिसंबर से शुरू होगी।
यह रहेगा ट्रेन का शेड्यूल
- ट्रेन महू से दोपहर 1.45 बजे रवाना होगी। इंदौर दोपहर 2.30 बजे आएगी। यह ट्रेन अगले दिन शाम 7.15 बजे बलिया पहुंचेगी।
- बलिया से रात 11.45 बजे चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 4.50 बजे इंदौर आकर सुबह 5.30 बजे महू पहुंचेगी।
यह रहेगा ट्रेन का स्टॉपेज
ट्रेन दोनों दिशाओं में इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंज बासौदा, बीना, ललितपुर, झांसी, उरई, गोविंदपुरी, फलोपुर, प्रयागराज, मिजार्पुर, चुनार, वाराणसी, जौनपुर, औड़िहार और गाजीपुर सिटी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे।