Logo
election banner
MP Lok Sabha Chunav Fourth Phase Voting: मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव की वोटिंग के बीच हैरान करने वाली घटना हुई। उज्जैन में मतदाताओं से भाजपा को वोट देने के लिए कहने वाली पीठासीन अधिकारी को कलेक्टर ने हटा दिया है।

MP Lok Sabha Chunav Fourth Phase Voting: मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे फेज की वोटिंग के बीच उज्जैन में बड़ी कार्रवाई हुई। वार्ड-37 के मतदान केंद्र में पीठासीन अधिकारी आरती को कलेक्टर ने हटा दिया है। आरोप है कि वे आरती वोटर्स को भाजपा को वोट देने के लिए कह रही थीं। वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार उनके खिलाफ धरने पर बैठ गए। इसके बाद कलेक्टर ने एक्शन लेकर पीठासीन अधिकरी को हटा दिया।  

पीठासीन अधिकारी ने माफी मांगी 
उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 35 पर पीठासीन अधिकारी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगने की जानकारी लगते ही कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार मतदान केंद्र पर पहुंचे और उन्होंने अधिकारियों से बात कर शिकायत की। अधिकारी को पीठासीन अधिकारी का वीडियो दिखाया। अधिकारियों ने उनकी बात नहीं मानी तो कांग्रेस प्रत्याशी परमार धरने पर बैठ गए। पीठासीन अधिकारी आरती ने परमार से माफी भी मांगी। जानकारी कलेक्टर तक पहुंची तो उन्होंने पीठासीन अधिकारी को निलंबित कर दिया। 

मंदसौर में चुनाव का बहिष्कार 
मंदसौर के फतेहगढ़ गांव में मतदान का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीण रेलवे अंडरब्रिज सहित फोनलेन मार्ग पर डिवाइडर बनाने की मांग कर रहे हैं। दो घंटे बीतने के बाद अब तक 2 बूथों पर 16 वोट डाले गए। मतदान के बहिष्कार की सूचना मिलते ही तहसीलदार समेत पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा है। ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। वोट डालने जा रहे मतदाताओं को पुलिस सुविधा दे रही है।

उज्जैन में भी बहिष्कार 
उज्जैन के ग्राम गुराड़िया गुर्जर में भी मतदान का बहिष्कार किया गया है। ग्रामीणों ने नर्मदा सिंचाई लाइन, स्कूल बिल्डिंग और सेवा सहकारी संस्था को लेकर मोर्चा खोल दिया है। SDM और तहसीलदार मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश दे रहे हैं।

CH Govt jindal steel jindal logo hbm ad
5379487