Logo
Bhind Mihona Municipal Council: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में नाले के दूषित पानी से सब्जी पैदा करने पर मिहोना नगर परिषद सीएमओ के CMO ने 16 मई को नोटिस जारी किया है। 15 किसानों के खिलाफ उन्होंने एफआाईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी है।  

Bhind Mihona Municipal Council: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में नाले के दूषित पानी से सब्जी पैदा करने वाले किसानों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। यह सभी किसान मिहोना कस्बे के रहने वाले हैं। नगर परिषद सीएमओ ने नोटिस जारी कर इन किसानों के खिलाफ एफआाईआर दर्ज कराने व मोटरपंप जब्त करने की चेतावनी दी है।

वीडियो देखें...

अन्य लोगों को परेशानी 
दरअसल, भिंड जिले के मिहोना कस्बे में वार्ड नंबर 15, 14, 05 और 06 के कुछ किसान घरों के आसपास खाली जमीन पर सब्जी उत्पादन करते हैं, लेकिन सब्जियों की सिंचाई के लिए वह या तो नगर परिषद से सप्लाई होने वाले पेयजल या फिर नाले के दूषित पानी का उपयोग करते हैं, जिससे अन्य लोगों को परेशानी होती है। 

वीडियो देखें...

कलेक्टर के संज्ञान में लाया था मामला 
हरिभूमि व INH ने इस मामले को उठाते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का ध्यान आकृष्ट कराया था, जिस पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने मिहोना नगर परिषद के सीएमओ को मामले की जांच कराने के निर्देश दिए थे। 

पेयजल सप्लाई बाधित करने पर सख्ती 
नगर परिषद प्रशासन द्वारा कराई गई जांच में नाले के गंदे पानी और पेयजल सप्लाई बाधित करने की बात सामने आई है। फिलहाल, मिहोना नगर परिषद की ओर से 15 किसानों को नोटिस जारी कर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। 

पाइपलाइन भी तोड़ी, 24 घंटे की मोहलत 
किसानों ने नाले के दूषित पानी के साथ सिंचाई के लिए नगर परिषद की पाइपलाइन भी तोड़ दी थी। जिससे अन्य लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा था। इस पर सीएमओ ने नोटिस जारी 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। कहा, इस दौरान खुद से अवैध नल कनेक्शन न हटाए गए तो व FIR दर्ज कराते हुए प्रशासन द्वारा नल कनेक्शन काटे जाएंगे। 

मिहोना के इन किसानों को नोटिस
नाले के दूषित पानी में सब्जी की पैदावार करने वाले जिन 15 किसानों को नोटिस जारी किया गया है। उनमें मिहोना नगर परिषद के वार्ड 12 निवासी काशीराम पुत्र सट्टू कुशवाहा, वार्ड 12 निवासी पातीराम पुत्र अजुद्धी कुशवाहा, रामसिया पुत्र सट्टू, विनोद पुत्र रधुनंदन, सीताराम कुशवाहा, बहादुर पुत्र परमोले, सुखराम पुत्र अजुद्धी कुशवाहा, मोहर सिंह पुत्र रघुनंदन सहित अन्य किसान शामिल हैं। 

इनपुट: शुभम जैन भिंड 

5379487