Logo
MP की 'मोहन सरकार' के राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने पूर्व मुख्यमंत्री को लेकर एक बयान दिया था। दिलीप ने कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री तो सिर्फ गोद लेते थे, करते तो कुछ थे नहीं। इस बयान के बाद सोमवार को दिलीप ने पूर्व सीएम शिवराज के पैर छुए।

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री के कामकाज पर दिए बयान से चर्चा में आए राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार सोमवार को शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंचे। शिवराज के बंगले पहुंचने के बाद दिलीप ने पहले शिवराज के पैर छुए इसके बाद उनके बंगले पर 20 मिनट तक चर्चा की। बाहर आने पर मीडिया ने राज्यमंत्री से सवाल पूछे तो वे बचते नजर आए। बता दें कि चार दिन पहले मंत्री दिलीप अहिरवार ने एक विवादित बयान दिया था। जो चर्चा में था।  

मंत्री बोले-मैंने तो कमलनाथ के लिए कहा था 
बता दें कि मोहन यादव सरकार में राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार का शुक्रवार को एक वीडियो कांग्रेस ने सोशल मीडिया में शेयर किया था। इसमें वे कह रहे हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री ने कुछ नहीं किया। कांग्रेस ने उनके इस बयान को पूर्व सीएम शिवराज से जोड़ दिया था। जिसके बाद मंत्री ने कहा कि मैंने तो कमलनाथ के लिए कहा था।  

जानें मंत्री ने क्या दिया था बयान 
मीडिया ने मंत्री दिलीप अहिरवार से सवाल किया था कि पूर्व मुख्यमंत्री ने बड़ा मलहरा विधानसभा को गोद लिया था। इसके जवाब में दिलीप ने कहा था कि अरे वर्तमान मुख्यमंत्री को देखो। पूर्व मुख्यमंत्री ने तो न जाने किन-किन को गोद लिया था, इसलिए यह उसी का तो परिणाम है। वे गोद लेते थे, करते तो कभी कुछ थे नहीं। कांग्रेस प्रवक्ता पीयूष बबेले ने मंत्री का ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसमें उन्होंने भाजपा सरकार में गुटबाजी की बात कहते हुए तंज कसा था। इसके बाद अहिरवार की सफाई भी सामने आई थी। 

कांग्रेस वालों ने बयान काटकर सोशल मीडिया पर डाल दिया 
दिलीप ने कहा कि मुझे लगा कि पूर्व सीएम कमलनाथ को लेकर मुझसे सवाल किया गया है। मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। आप मेरे बयान को सुनेंगे तो उसमें मैंने कहा है कि हमारे पूर्व सीएम शिवराज ने भी बहुत काम किया है। मैंने अपने सीएम के लिए नहीं बोला था। दिलीप ने यह भी कहा कि बड़ा मलहरा को किसने गोद लिया था, इस बात की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। पूर्व सीएम के बारे में पूछा तो मैंने कांग्रेस सरकार को लेकर बयान दिया। मैंने तो कांग्रेस का नाम भी लिया था। बाद में कांग्रेस वालों ने बयान को काटकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।

5379487