Logo
Mohan Cabinet Meeting: मध्यप्रदेश में मंगलवार (11 नवंबर) को मोहन मंत्रिमंडल की बैठक में महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इसमें आवास योजना, विजन डॉक्यूमेंट 2047 और बावई सोलर ऊर्जा प्लांट के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। CS अनुराग जैन भी मौजूद रहे। 

Mohan Cabinet Meeting: मध्यप्रदेश में मोहन मंत्रिमंडल ने मंगलवार को महत्वपूर्ण फैसले लिए। इस दौरान आवास योजना, 2047 के लिए एमपी का विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने और नर्मदापुरम जिले में सोलर ऊर्जा प्लांट के लिए 100 एकड़ जमीन संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। बैठक में सीएम मोहन यादव और सीएस अनुराग जैन के साथ सभी सीनियर मंत्री मौजूद रहे। 

मोहन कैबिनेट के प्रमुख फैसले 

  • मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी। बताया कि  बैठक में विकसित भारत 2047 पर चर्चा हुई है। पीएम मोदी के सपने को साकार देने एमपी में विजन डॉक्यूमेंट बनाया जाएगा। इसके लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है। 
  • मोदी कैबिनेट ने देश में 3 करोड़ नए आवास बनाने का फैसला किया है। मध्य प्रदेश को भी टारगेट मिला है। मंत्री उदय प्रताप ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में 3.50 लाख गरीब परिवार आवास योजना से लाभान्वित होंगे। इसके तहत स्वयं की भूमि पर मकान बनाने पर शहरी हितग्राही को ढाई लाख और ग्रामीण क्षेत्र में डेढ़ लाख मिलेंगे। 
  • शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बताया कि नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। मुरैना में सोलर पावर का उत्पादन करने के साथ ही इसे स्टोरेज करने की क्षमता भी विकसित की जाएगी।  
  • कैबिनेट में सोलर एनर्जी को लेकर अहम फैसले हुए। नर्मदापुरम के बाबई में सोलर प्लांट के लिए 214 एकड़ जमीन आरक्षित की गई है। भोपाल के भौंरी में भी 21.494 हेक्टेयर जमीन आरक्षित की गई है। 7 दिसंबर को इसका भूमिपूजन किया जा सकता है। मुरैना में सोलर पावर स्टोरेज कैपेसिटी डेवलप किया जाएगा। 
  • मध्य प्रदेश के ऐसे अधिकारी-कर्मचारी जो  30 जून और 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं। उन्हें एक वेतनवृद्धि का लाभ दिए जाने का निर्णय भी लिया गया है। 
  • 15 नवंबर को बिरसा मुंडा जयंती पर धार और शहडोल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होंगे। प्रधानमंत्री मोदी भी इन कार्यक्रमों में वर्चुअल तरीके से जुड़ेंगे। 

गुड गवर्नेंस, नवाचार और आधुनिक तकनीक पर जोर 
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने नवाचार और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर मिलकर काम करने पर जोर दिया है। कहा मंत्री विजन डॉक्यूमेंट की समीक्षा करें और कैबिनेट मीटिंग में समग्र बातें रखें। सीएम मोहन यादव ने गुड गवर्नेंस पर जोर देते हुए कहा, मंत्री आवंटित और गृह जिलों में अधिक से अधिक दौरे करें। साथ ही आम आदमी तक पहुंचें। 

haryan Govt ad mp Ad CH Govt mp Ad jindal steel jindal logo
5379487