CM Mohan Yadav : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सरकार की उपलब्धियां बताने मंगलवार को प्रेस कान्फ्रेंस किया। कहा, पिछले 6 महीने में से 3 महीने आचार संहिता में चले गए। लोकसभा चुनाव में ऐसी कोई घटना नहीं हुई, जिससे लोकतंत्र प्रभावित हुआ हो। सीएम ने कहा, केंद्र सरकार में मध्य प्रदेश को 6 मंत्री मिले हैं। यादव ने कहा कि अच्छे परिणाम के बाद अच्छा प्रतिनिधित्व मध्य प्रदेश को मिला है। केन बेतवा लिंक योजना से नदी जोड़ो अभियान शुरू किया गया है। मोहन यादव ने कहा कि काली सिंध योजना का मसाला भी हल हो गया है। गांधी सागर मामले का अच्छा समाधान निकाला जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंत्रालय, भोपाल में आयोजित पत्रकार वार्ता https://t.co/6HUwfpJJ3Z
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 11, 2024
गाइडलाइन के आधार पर लाउडस्पीकर पर कार्रवाई
प्रतिमा निर्माण पर सरकार का बड़ा फैसला आया है। सीएम ने कहा, प्रतिमाएं ठोस पत्थर की बनाई जाएंगी, किसी से आर्डर पर नहीं मंगवाई जाएंगी। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रदेश के कलाकारों से प्रतिमा निर्माण का प्रयास चल चल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा, सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के आधार पर लाउडस्पीकर पर कार्रवाई की गई। इसके परिणाम सुखद आए हैं। लोगों ने धार्मिक स्थलों से खुद आगे रहकर लाउडस्पीकर हटाए और ला इन ऑर्डर को लेकर भी सरकार सचेत रही एवं जहां घटना हुई वहां कार्रवाई की गई।
मंत्रियों के बंगला निर्माण में पेड़ों की कटाई पर सीएम ने कहा, इसकी तरकीब निकली जाएगी, कम से कम पेड़ कटें, पेड़ शिफ्टिंग करने के भी निर्देश हैं। उन्होंने कहा, अगस्त से पहले मंत्रियों को जिलों के प्रभार मिलेंगे। जहां मंत्री 15 अगस्त के मौके पर प्रभार वाले जिलों में झंडा फहराएंगे। मुख्यमंत्री यादव ने प्रेस वार्ता करते हुए अपनी सरकार के काम गिनाए हैं।
CM Mohan Yadav Live