MP Board 5th 8th Result 2025: मध्यप्रदेश में बोर्ड पैटर्न पर आयोजित कक्षा 5वीं और 8वीं के परिणाम शुक्रवार, 28 मार्च को घोषित कर दिए हैं। राज्य शिक्षा केंद्र संचालक हरजिंदर सिंह ने बताया कि स्टूडेंट्स राज्य शिक्षा केन्द्र की ऑफिशियल वेबसाइट https://t.co/xTwVWhK5NC पर परिणाम देख सकते हैं। इसी पोर्टल पर शिक्षक, संस्था प्रमुख अपनी स्कूल का स्टूडेंट वाइज रिजल्ट भी देख सकते हैं।
MPBSE MP Board 5th 8th Result 2025: रिजल्ट चेक और डाउनलोड करने के लिए छात्र इन स्टेप्स को फॉलो करें
- स्टेप-1: MP बोर्ड 5वीं और 8वीं रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र/पैरेंट्स आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर विजिट करें।
- स्टेप-2 : होमपेज पर, MP बोर्ड रिजल्ट 5वीं, 8वीं लिंक पर क्लिक करें और फिर रोल कोड और रोल नंबर जैसी जानकारी फिल करें।
- स्टेप-3 : इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल सबमिट करें। स्क्रीन पर MP बोर्ड 5वीं, 8वीं रिजल्ट 2025 प्रदर्शित होगा।
- स्टेप-4 : MPBSE स्कोरकार्ड पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट लें

90 से 92 प्रतिशत बच्चे हुए पास
इस परिणाम में प्रदेश के स्कूलों की कक्षा 5वीं का पास प्रतिशत 92.70 रहा, जो कि, विगत वर्ष के परिणाम प्रतिशत 90.97 से लगभग 2 प्रतिशत अधिक है। वहीं कक्षा 8वीं का पास प्रतिशत 90.02 रहा है, जो पिछले वर्ष के परिणाम प्रतिशत 87.71 से लगभग 3 प्रतिशत अधिक है।
लड़कियों ने मारी बाजी
कक्षा- 5वीं में लड़कियों के उर्त्तीण होने का प्रतिशत 94.12 रहा। जबकि लड़कों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 91.38 रहा। वहीं कक्षा 8वी में बालिकाओं के उर्त्तीण होने का प्रतिशत 91.72 रहा। जबकि बालकों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 88.41 रहा है।
5वीं में शहडोल, डिण्डौरी और 8वीं में इंदौर, नरसिंहपुर आगे
परीक्षा परिणामों में कक्षा 5वीं में टॉप 10 संभागों में शहडोल, चंबल, नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर, रीवा, उज्जैन और सागर प्रमुख हैं, जबकि टॉप 10 जिलों में डिंडोरी, नरसिंहपुर, बालाघाट, मंडला, अनूपपुर, झाबुआ, सीधी, सीहोर, अलीराजपुर और छिंदवाड़ा रहे। कक्षा 8वीं के परिणामों में टॉप 10 संभागों में इंदौर, नर्मदापुरम, शहडोल, चंबल, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा और सागर रहे प्रमुख हैं, जबकि टॉप 10 जिलों में नरसिंहपुर, अलीराजपुर, डिंडोरी, झाबुआ, बालाघाट, अनूपपुर, सीहोर, छिंदवाड़ा, बड़वानी, और मंडला के नतीजे अच्छे रहे।
MP Board 5th 8th Result 2025: परीक्षा में 22.85 लाख स्टूडेंट्स हुए शामिल
मध्यप्रदेश बोर्ड 5वीं और 8वीं परीक्षा में कुल 22.85 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 24 फरवरी से 5 मार्च के बीच आयोजित हुई थीं। कक्षा 5वीं की परीक्षाओं में प्रदेश की शासकीय, अशासकीय शालाओं एवं पंजीकृत मदरसों के 11 लाख 17 हजार से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी।
कक्षा 5वीं और 8वीं के परीक्षा परिणाम घोषित
— School Education Department, MP (@schooledump) March 28, 2025
परीक्षा परिणाम लिंक https://t.co/xTwVWhK5NC पर क्लिक करके देखा जा सकता है या QR कोड स्कैन करें।@DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP @udaypratapmp pic.twitter.com/IE0LKFEBI6
दूसरी तरफ कक्षा 8वीं के लिए प्रदेशभर से 11 लाख 68 हजार से ज्यादा छात्र एग्जाम में सम्मिलित हुए थे। दोनों कक्षाओं के 22 लाख 85 हजार से अधिक छात्रों की कॉपी जांचने के लिए कुल 322 केन्द्र बनाए गए थे। इन केंद्रों में 1 लाख 19 हजार से ज्यादा मूल्यांकनकर्ताओं के द्वारा अंकों की ऑनलाइन एंट्री पोर्टल पर दर्ज की गई है।