MP Phag Mahotsav: मध्य प्रदेश विधानसभा में गुरुवार (20 मार्च) शाम अनोखा नजारा देखने को मिला। सियासी मुद्दों पर एक-दूसरे की खिलाफत करने वाले विधायक-मंत्री फाग महोत्सव के रंग में झूमते नजर आए। मानसरोवर सभागार में आयोजित इस फाग महोत्सव में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी गायकी से देशभक्ति की धुन बिखेरी, तो सीएम मोहन यादव और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित अन्य मंत्री-विधायकों ने ठुमकों से समां बांध दिया।
विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने इस महोत्सव के जरिए पक्ष-विपक्ष की दूरियों को पाटते हुए सभी को एक मंच पर ला खड़ा किया। मानसरोवर सभागार में आयोजित इस समारोह में विधायक और मंत्रियों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।
आज विधानसभा मानसरोवर सभागार में आयोजित फाग महोत्सव। @nstomar @DrMohanYadav51 pic.twitter.com/uJkF80NlcT
— MP Vidhan Sabha (@MPVidhanSabha) March 20, 2025
दिलवर के लिए दिलदार हैं हम...
नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंच पर मुख्यमंत्री मोहन यादव, स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर सहित आध दर्जन नेताओं को बुलाया। इसके बाद उन्होंने देशभक्ति गीत गाया- दिलवर के लिए दिलदार हैं हम, दुश्मन के लिए तलवार हैं हम, मैदान में यदि डट जाएं, मुश्किल है कि पीछे हट जाएं।
विधायक संग थिरके मुख्यमंत्री
सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा ने सीएम के हाथ पकड़कर जमकर डांस किया। सीएम ने इस दौरान मंत्री विजयवर्गीय के साथ गोविंदा आला रे गाना भी गाया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पंचायत मंत्री प्रहृलाद पटेल भी उनके साथ डांस करते दिखे।