MP Police Bharti: मध्य प्रदेश में पुलिस की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पुलिस विभाग में साढ़े 8 हजार भर्तियां निकालने का ऐलान किया है। शनिवार (15 मार्च) को उज्जैन के पुलिस लाइन होली मिलन समारोह में सीएम मोहन यादव ने कहा, एमपी में पुलिस कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर की नई भर्तियां जल्द निकाली जाएंगी।
एसआई और पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, हम सभी विभागों में भर्तियां निकाल रहे हैं। इससे पहले भी 6600 से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती की गई है। अब एक बार फिर से साढ़े 8 हजार भर्तियां करने की तैयारी की जा रही है। एसआई और पुलिस कॉन्स्टेबल के पद भी निकाली जाएंगी।
हर जिले में पुलिस बैंड स्थापना
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले में पुलिस बैंड स्थापना का भी ऐलान किया है। इसके लिए नए पद सृजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पुलिस बैंड को पुलिस का गर्व और गौरव बताया है। कहा, पुलिस वाहनों और नए थानों को मंजूरी देकर नक्सली इलाकों में सुरक्षा और बुनियादी सुविधाएं बढ़ाएंगी।
सीएम बोले-पूरा होगा घर का सपना
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस दौरान पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा कर होली की बधाई दी। कहा, पुलिस जवानों के लिए आवास निर्माण की प्रक्रिया सरल बनाएंगे। ताकि, वह अपने घर का सपना पूरा कर सकें। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि छोटे कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखते हुए योजनाएं तैयार करें।