Logo
News in Brief, 10 February: मध्यप्रदेश में सोमवार (10 फरवरी) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (Haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी। आइए एक नजर डालते हैं MP की छोटी-बड़ी खबरों पर...। 

News in Brief, 10  February: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update 

मुख्यमंत्री आज देवास से देंगे 3658 करोड़ की सौगात
मुख्यमंत्री आज कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम हाउस में 11 बजे VC से जनपद पंचायत अध्यक्ष उज्जैन के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। 11:30 बजे एम्स अस्पताल जाएंगे। 1 बजे मुख्यमंत्री देवास सोनकच्छ में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। देवास के पीपलरावां से CM प्रदेशवासियों को 3658 करोड़ रुपए की सौगात देंगे। सीएम 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1553 करोड़ ट्रांसफर करेंगे। 337 करोड़ सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 56 लाख हितग्राहियों के खाते में डालेंगे। 1624 करोड़ 81 लाख हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर करेंगे। इसके अलावा 144 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। वह हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे। शाम 6 बजे सीएम हाउस में आगामी विभागीय कार्ययोजना, वित्तीय प्रावधान के संबंध में बैठक लेंगे। 

इंदौर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के समय में बदलाव
रेलवे प्रशासन ने 20911/20912 इंदौर-नागपुर-इंदौर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस के भोपाल और इटारसी स्टेशन के समय में संशोधन किया है। सोमवार से प्रभावी होगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि इटारसी जंक्शन पर 20911 वंदे भारत एक्सप्रेस अब सुबह 10:45 बजे पहुंचेगी और 10:50 बजे प्रस्थान करेगी, जबकि 20912 वंदे भारत एक्सप्रेस इटारसी में शाम 7:00 बजे आएगी और 7:05 बजे रवाना होगी। इस प्रकार 20912 वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल में रात 8:38 बजे आएगी और 8:43 बजे रवाना होगी।

PM मोदी आज विद्यार्थियों से करेंगे परीक्षा पे चर्चा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 फरवरी को सुबह 11 बजे देश के विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पे चर्चा करेंगे। MP से 18 लाख 27 हजार विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने अपना पंजीयन कराया है। स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. संजय गोयल और स्कूल शिक्षा विभाग में अन्य वरिष्ठ अधिकारी राजधानी भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय से विद्यार्थियों के साथ कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे।

ईएसवी की पहली भर्ती परीक्षा 15 फरवरी से
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ईएसवी) इस साल 15 भर्ती और 5 प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करेगा। नई शुरुआत के तहत पहली परीक्षा स्टाफ नर्स संयुक्त भर्ती परीक्षा 15 फरवरी को होगी। प्रदेश में इस साल 15000 पदों के लिए अलग-अलग विभागों में भर्ती की जाएगी। इन परीक्षाओं में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए चार एजेंसियां नियुक्त की हैं। यह सभी एजेंसियां अलग-अलग काम करेंगी। एक एजेंसी प्रश्न बैंक बनाएगी, दूसरी एग्जाम के दौरान सिंग्नल जाम करेगी, तीसरी सिक्योरिटी की जिम्मेदारी संभालेगी और चौथी एग्जाम कंडक्ट कराएगी।

मान्यता के लिए 10 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन
मध्य प्रदेश के निजी स्कूलों को मान्यता लेने के लिए एक दिन की और मोहलत मिली है। राज्य शिक्षा केन्द्र ने तारीख आगे बढ़ा दी। प्राइवेट स्कूल 10 फरवरी तक बिना लेट फीस के मान्यता के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेट फीस के साथ यह आवेदन 14 फरवरी तक किए जा सकते हैं। अभी तक तक करीब 61 फीसदी स्कूलों ने मान्यता के लिए आवेदन कर दिया है। प्रदेश भर में कुल 34 हजार स्कूल हैं। इसमें से 17 हजार से अधिक ने मान्यता के लिए अप्लाई किया है। बाकी स्कूल अभी अप्लाई नहीं कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: Bhopal News in Brief, 10 February: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

मंत्रालय में आंखों की नि:शुल्क जांच करा सकेंगे कर्मचारी
मंत्रालय के कर्मचारी सोमवार से अगले चार दिनों तक आंखों की नि:शुल्क जांचें करा सकेंगे। जांच केंद्र वल्लभ भवन क्रमांक 1 की मंत्रालय डिस्पेंसरी में बनाया है। MPसचिवालय (मंत्रालय) शीघ्र लेखक संघ व अजाक्स संघ की मंत्रालय शाखा के कर्मचारियों की पहल पर उक्त शिविर लगाया जा रहा है। कर्मचारी नेता सुभाष वर्मा ने बताया कि कई बार काम के चलते कुछ कर्मचारी आंखों की जांच कराने में अनदेखी करते हैं, इसे देखते हुए सेवा सदन नेत्रालय के सहयोग से शिविर लगा रहे हैं, ताकि कर्मचारी सुविधा के अनुरूप जांच करवा सके।

भांग, पुष्प और त्रिनेत्र अर्पित कर बाबा महाकाल का दिव्य शृंगार 
उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर के कपाट सोमवार सुबह 4 बजे मंदिर के खोले गए। सबसे पहले भगवान महाकाल का जल से अभिषेक किया गया। इसके बाद दूध, दही, घी, शहद, फलों के रस से बने पंचामृत से अभिषेक पूजन किया।महाकाल को भस्म चढ़ाई गई। भगवान महाकाल ने शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल, रुद्राक्ष की माला के साथ सुगंधित पुष्प से बनी फूलों की माला धारण की। बाबा को फल और मिष्ठान का भोग लगाया गया। बाबा महाकाल फूलों की माला और आभूषणों से दिव्य श्रृंगार किया गया। भस्म आरती में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया। 

undefined

WhatsApp पर खसरा-खतौनी की नकल
मध्य प्रदेश वासियों के लिए अच्छी खबर है। जमीन के खसरा-खतौनी की नकल के लिए 181 पर कॉल करें। नकल आपको एसएमएस व WhatsApp पर आएगी। सीएम जनसेवा लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 इसका संचालन 181 के माध्यम से किया जा रहा है। सीएम जन सेवा के माध्यम से इनमें स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, चालू खसरा की प्रतिलिपि, खतौनी की प्रतिलिपि, चालू नक्शा की प्रतिलिपि, भू-अधिकार पुस्तिका की प्रतिलिपि और स्पेसिमेन कॉपी (खसरा, खतौनी एवं नक्शा) टोल-फ्री नंबर 181 पर एक कॉल पर से उपलब्ध कराई जा रही है।

जेईई मेन सेशन के आवेदन 24 तक होंगे जमा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2025 सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 24 फरवरी तक आवेदन किए जा सकेंगे। छात्र-छात्राएं रात 9 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। फीस भुगतान की सुविधा रात 11.50 बजे तक रहेगी। यह परीक्षा 1 से 8 अप्रैल के बीच होने की संभावना है।

24 फरवरी से शुरू होगी 5वीं 8वीं की परीक्षाएं
मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में कक्षा पांचवीं-आठवीं की मुख्य परीक्षाओं को लेकर राज्य शिक्षा केंद्र ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। 24 फरवरी से यह परीक्षाएं आरएसके द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा केंद्रो की दूरी को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुसार, सभी परीक्षा केंद्र 3 किमी के दायरे में ही रहेंगे।  परीक्षा में सरकारी और निजी स्कूलों के 24 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षा में निर्धारित अर्हकारी अंक प्राप्त नहीं करने वाले विद्यार्थियों को पुनः परीक्षा का अवसर दिया जाएगा। इसके लिए दो माह बाद पुनः परीक्षा आयोजित होगी।  

jindal steel jindal logo
5379487