Logo
News in Brief, 17 March: मध्यप्रदेश में सोमवार (17 मार्च) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (Haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी। आइए एक नजर डालते हैं MP की छोटी-बड़ी खबरों पर...।

News in Brief, 17 March: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update 

IPS मनीष शंकर शर्मा का निधन 
मध्य प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक (रेल) और 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी मनीष शंकर शर्मा का दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया। आईपीएस अधिकारी शर्मा ने भारतीय पुलिस सेवा में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया। उनके निधन की खबर से पुलिस विभाग और उनके करीबी साथी गहरे शोक में डूब गए हैं। बता दें कि उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से भोपाल लाया जा रहा है। 

मध्यप्रदेश विधानसभा बजट सत्र का 5वां दिन
मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का सोमवार को 5वां दिन है। विधानसभा में सोमवार को विपक्ष परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के मुद्दे पर सरकार को घेर सकता है। इस सत्र के पिछले 4 दिनों से रोजाना लगातार अलग-अलग तरीके से कांग्रेस विधायक विधानसभा परिसर में प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट करते रहे हैं। बता दें कि वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 12 मार्च (बुधवार) को डॉ. मोहन सरकार का दूसरा बजट पेश किया। इस बार का बजट 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का है।

मध्यप्रदेश के इन जिलों में बारिश का अलर्ट 
मध्यप्रदेश में मौसम बदलेगा। 19 और 20 मार्च को आधे MP में आंधी-बारिश की संभावना है। भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा, चंबल, सागर और शहडोल संभाग में ज्यादा असर रहेगा। यहां 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर संभाग में बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग ने 19 और 20 मार्च के लिए यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इससे पहले रविवार को दिन के पारे में 1 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई।

सरकारी स्कूलों में ड्रॉप-आउट कम करने के लिए ब्रिज कोर्स शुरू 
मध्यप्रदेश में सरकारी स्कूलों में कक्षा 9वीं में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों में अध्ययन के स्तर और दक्षता को सुधारने के लिये स्कूल शिक्षा विभाग ब्रिज कोर्स का संचालन कर रहा है। इसके लिए हिन्दी, अंग्रेजी एवं गणित विषय के 9 हजार 312 रिसोर्सपर्सन तैयार किए गए हैं। इनका प्रशिक्षण भोपाल के वाल्मी संस्थान में फरवरी माह में कराया जा चुका है। प्रदेश में 4 हजार 200 हाई स्कूल और 4 हजार 100 हायर सेकेण्डरी सरकारी स्कूल हैं। अब इन स्कूलों में हिन्दी, अंग्रेजी एवं गणित के एक-एक शिक्षक को प्रशिक्षण देने की व्यव्स्था मार्च माह से शुरू कर दी गई है। प्रदेश में लगभग 27 हजार शिक्षकों को ब्रिज कोर्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।  

एयरपोर्ट पर समर शेड्यूल 30 से
एयरपोर्ट पर समर शेड्यूल 30 मार्च से शुरू होगा। इंदौर को जेवर (उत्तरप्रदेश) और गोंदिया (महाराष्ट्र) के लिए नई फ्लाइट मिलेंगी। दिल्ली, पुणे और गोवा रूट पर भी एक-एक अतिरिक्त फ्लाइट शुरू होंगी। इंदौर से शारजाह फ्लाइट के समय में बदलाव होगा। 30 मार्च से शारजाह फ्लाइट सवा घंटे पहले रवाना होगी।  

सीयूइटी पीजी परीक्षा 20 मार्च तक 
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट (सीयूइटी) 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन पता होना चाहिए। सीयूइटी पीजी की ऑनलाइन परीक्षा 13 से 20 मार्च तक होंगी। 

जयपुर की फ्लाइट 30 मार्च से होगी बंद 
भोपाल से जयपुर के लिए सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इंडिगो की फ्लाइट 30 मार्च से 30 जून तक अस्थायी रूप से बंद रहेगी। भोपाल-जयपुर फ्लाइट 2 साल पहले शुरू हुई थी। 78 सीटर इस एयरक्राफ्ट को पर्याप्त यात्री मिल रहे थे। इंडिगो सूत्रों के मुताबिक, जयपुर एयरपोर्ट पर इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्य के चलते यह फ्लाइट बंद की गई है।  

ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की यहां करें शिकायत 
मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन रोकने पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 7587647905 जारी किया है। इस नंबर पर तस्वीरें और विवरण भेजकर शिकायत कर सकते हैं। पुलिस फौरन कार्रवाई करेगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह नंबर साझा कर शिकायत के लिए अपील की गई है।  

5379487