News in Brief, 24 February: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं। 

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update 

कुबेरेश्वर में रुद्राक्ष महोत्सव कल से 
कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव 25 फरवरी से 3 मार्च तक होगा। आयोजन को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। श्रद्धालुओं में इतना उत्साह है कि दो दिन पहले से ही भीड़ उमड़ने लगी है। रविवार रात तक यहां लगे दो डोम श्रद्धालुओं से भर गए। श्रद्धालुओं ने अभी से बैठने की जगह सुरक्षित कर ली है। सोमवार तक लाखों श्रद्धालु पहुंच जाएंगे। इस बार यहां 13 लाख से अधिक भक्तों के आने का अनुमान है। भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल आएंगे
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को भोपाल आएंगे। वह ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में शामिल होंगे और शाम को समिट का समापन करेंगे। शाह उद्योगपतियों से संवाद करेंगे, सत्ता व संगठन के अन्य पदाधिकारियों से भी चर्चा कर सकते हैं। बता दें कि शाह की मौजूदगी में मंगलवार को ही कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में राज्य के पशुपालन, सहकारिता विभाग और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के सहयोग से एक कार्यक्रम होना था। 

MP के सबसे बड़े इस्कॉन मंदिर का भूमिपूजन 2 मार्च को होगा 
मध्यप्रदेश के सबसे बड़े इस्कॉन मंदिर का भूमिपूजन 2 मार्च को कोलार में किया जाएगा। इस्कॉन बीवायसी के अध्यक्ष रसानंद दास प्रभु ने बताया कि कोलार में 8 एकड़ हरे कृष्ण लैंड पर भूमिपूजन समारोह होगा। इस समारोह में भाग लेने के लिए वल्र्ड वाइड इस्कॉन के प्रमुख और गवर्निंग बॉडी कमिश्नर (जीपीसी) गुरुप्रसाद स्वामी पहली बार भोपाल आ रहे हैं। उनके साथ इस्कॉन मध्यप्रदेश के प्रभारी एवं जोनल सेक्रेटरी महामनदास प्रभु उपस्थित होंगे। भूमिपूजन कार्यक्रम के उपलक्ष्य में भव्य भंडारा होगा।  भंडारे के लिए पश्चिम बंगाल, दिल्ली और जबलपुर से विशेष रसोइए बुलाए गए हैं। ये रसोइए विशेष प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन बनाएंगे।

24 सप्ताह से अधिक का गर्भ तो कोर्ट की अनुमति जरूरी
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न के मामलों में गर्भपात से जुड़ी गाइडलाइन जारी की है। इसके अनुसार, अगर किसी पीड़िता की गर्भावस्था 24 सप्ताह से अधिक हो जाती है, तो उसे खत्म करने के लिए हाई कोर्ट की अनुमति लेनी होगी। हालांकि, 20 से 24 सप्ताह तक गर्भहै तो मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी एक्ट, 1971 के तहत पंजीकृत दो डॉक्टरों की मंजूरी से गर्भपात किया जा सकता है। इसके लिए कोर्ट जाने की जरूरत नहीं होगी। वहीं, 20 सप्ताह तक डॉक्टर गर्भपात कर सकते हैं। यह गाइडलाइन इंदौर और जबलपुर खंडपीठ के पिछले आदेशों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। 

एनएफएसयू में आज से शुरू होगा अन्वेषण 2025 
भोपाल में राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) कैंपस में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर अन्वेषण 2025 का आयोजन किया जाएगा। यह इंटर कॉलेज टेक फेस्ट 24 से 28 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। साइबर सुरक्षा और डिजिटल फॉरेंसिक्स विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य नवाचार, तकनीकी कौशल और शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है। विजेताओं को आकर्षक नकद पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।

वॉटर स्पोर्ट्स शो 25 फरवरी तक चलेगा 
ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के दौरान 23 से 25 फरवरी तक सुबह 10 बजे से चार घंटे तथा शाम को चार घंटे तक बड़ा तालाब में वॉटर स्पोर्ट्स शो आयोजित किया जाएगा। इस दौरान खेल एवं युवा कल्याण विभाग की वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी के 100 खिलाड़ी विभिन्न रोमांचक वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियों का प्रदर्शन करेंगे। यह देश-विदेश से आए डेलिगेट्स को आकर्षित करेगा।सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने शुक्रवार को बोट क्लब पर तैयारियों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। 

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी पंजीयन 31 मार्च तक
समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन 31 मार्च तक किए जाएंगे। किसान स्वयं के मोबाईल से एमपी किसान ऐप के माध्यम से घर बैठे पंजीयन कर सकते हैं। किसानों को पंजीयन केन्द्रों में लाईन लगाकर पंजीयन कराने की समस्या से मुक्ति मिलेगी। पंजीयन की नि:शुल्क व्यवस्था ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र और एमपी किसान ऐप पर भी की गई है। 

सिंहस्थ में श्रद्धालुओं की मदद करेगा एआई
सिंहस्थ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं की मदद के लिए सरकार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) की मदद लेगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार इसकी मंजूरी दी। अफसरों को कहा है कि सिंहस्थ से पहले प्रयोग के तौर पर भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा और व्यवस्थाओं की निगरानी जैसे कामों में शुरू करें। सरकार ने एआइ जैसी तकनीकों के प्रयोग के लिए बुधवार अलग से बैठक बुलाई थी, जिसमें सीएस अनुराग जैन भी शामिल थे। साथ ही आइआइटी एल्यूमिनाए कॉउंसिल के सतीश मेहता को भी आमंत्रित किया था। जिसमें एआइ के माध्यम से संचालित सोलर गोल्फ कार्ट और देवास, इंदौर और ओंकारेश्वर के बीच इलेक्ट्रिक मिनी बसों और 9 मीटर लंबी बसों से श्रद्धालुओं के आवागमन संबंधी प्रस्ताव रखा गया।

पीएम आवास योजना में 31 मार्च तक जुड़वा सकते हैं नाम
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के द्वितीय चरण के लिए सर्वे प्रारंभ हो गया है। इसमें पात्र परिवारों के नाम 31 मार्च तक स्थाई प्रतीक्षा सूची में जोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। योजना का सर्वे जिले में ग्राम पंचायत में नियुक्त किए गए सर्वेयर सचिव, रोजगार सहायक द्वारा किया जाएगा। सर्वे कार्य आवास प्लस एप 2024 से किया जाएगा। इसमें हितग्राही स्वयं के मोबाइल से भी आवेदन कर सकेंगे। सर्वे 31 मार्च तक पूर्ण कर लिया जाएगा।