Logo
News in Brief, 26 March: मध्यप्रदेश में बुधवार (26 मार्च) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (Haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी। आइए एक नजर डालते हैं MP की छोटी-बड़ी खबरों पर...।

News in Brief, 26 March: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update

राष्ट्रपति 30 मार्च को अप्रैल में आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री शाह
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 30 मार्च को MP के उज्जैन आ सकती हैं। अप्रैल के पहले सप्ताह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आना तय है। असल में गुड़ी पड़वा के दिन 30 मार्च से विक्रमोत्सव की शुरूआत होगी। यह आयोजन प्रदेश के लिए खास होता है। राष्ट्रपति को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार दिल्ली प्रवास के दौरान मप्र आने का न्यौता दिया है, जिसे उन्होंने स्वीकार किया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की और उन्हें दूध उत्पादन के क्षेत्र में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के साथ मिलकर किए जा रहे विस्तार के बारे में जानकारी दी। राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड एमओयू के तहत जल्द ही दुग्ध संघों व सहकारी समितियों को टेकओवर करने वाला है। यह कार्यक्रम अप्रैल के पहले सप्ताह में प्रस्तावित है जिसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री शाह को न्यौता दिया है, उन्होंने भी आने का भरोसा दिया है।

एमपी में दो दिन तेज गर्मी का अलर्ट
मध्यप्रदेश में गर्मी बढ़ गई है। बुधवार 26 मार्च को तीखी धूप खिली रहेगी। गर्मी का असर बढ़ा रहेगा। 27 मार्च को दिन-रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी और हो सकती है। दिन में तीखी धूप खिली रहेगी। मंगलवार को रतलाम में पहली बार पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया। धार-शिवपुरी में पारा 39 डिग्री के पार रहा। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर में भी तेज धूप खिली रही। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिन तेज गर्मी पड़ने का अलर्ट है। इसके बाद तापमान 1 से 2 डिग्री लुढ़क सकता है। 

मैहर स्टेशन पर 15 ट्रेनों का हॉल्ट 
चैत्र नवरात्रि मेला के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली 15 जोड़ी रेलगाड़ियों का मैहर स्टेशन पर 30 मार्च से 12 अप्रैल तक 5 मिनट का अस्थाई हाल्ट प्रदान किया गया है।

इन ट्रेनों को हॉल्ट
1) गाड़ी संख्या 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस
2) गाड़ी संख्या 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस
3) गाड़ी संख्या 12669 चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस
4) गाड़ी संख्या 19051 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
5) गाड़ी संख्या 11045 श्री छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस
6) गाड़ी संख्या 15268 एलएलटी-रक्सौल एक्सप्रेस
7) गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस
8) गाड़ी संख्या 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस
9) गाड़ी संख्या 17610 पूर्णा-पटना एक्सप्रेस
10) गाड़ी संख्या 22103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस
11) गाड़ी संख्या 18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-राँची एक्सप्रेस
12) गाड़ी संख्या 22971 बांद्रा टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस
13) गाड़ी संख्या 22131 पुणे-बनारस एक्सप्रेस
14) गाड़ी संख्या 15647 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी एक्सप्रेस
15) गाड़ी संख्या 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस

सेना भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 10 अप्रैल तक
भोपाल, बैतूल, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, हरदा, राजगढ़, रायसेन, सीहोर, विदिशा, गुना, अशोकनगर, पना, दमोह, नरसिंहपुर और पांढुर्णा के उम्मीदवारों के लिए सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रकिया 10 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगी। आवेदन अग्नि वीर (पुरुष) की जनरल, तकनीकी, क्लर्क एवं अग्नि वीर ट्रेड्समैन 8वीं पास, ट्रेड्समैन, 10वीं पास, अग्नि वीर महिला (सेना पुलिस), नर्सिंग असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट वेट, सिपाही फार्मा, हवलदार केटरिंग जेसीओ, हवलदार सर्वेयर ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर के पदों के लिए जारी किया गया है।

फूड सेफ्टी ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदन 28 से
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) फूड सेफ्टी ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदन 28 मार्च से 27 अप्रैल तक जमा होंगे। यह परीक्षा 120 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। एग्जाम स्कीम चयन प्रक्रिया 500 नंबर की होगी। इसमें 450 अंक की परीक्षा होगी और 50 अंक का इंटरव्यू होगा। 450 अंक को दो खंड में बांटा गया है। खंड-अ में 150 अंक के 50 प्रश्न सामान्य अध्ययन से पूछे जाएंगे। खंड-ब में 300 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, लेकिन इसका प्रश्नपत्र सिर्फ इंग्लिश होगा। तीन घंटे में कुल 150 प्रश्नपत्र हल करने होंगे। 

एयरपोर्ट पर समर शेड्यूल 30 से
एयरपोर्ट पर समर शेड्यूल 30 मार्च से शुरू होगा। इंदौर को जेवर (उत्तरप्रदेश) और गोंदिया (महाराष्ट्र) के लिए नई फ्लाइट मिलेंगी। दिल्ली, पुणे और गोवा रूट पर भी एक-एक अतिरिक्त फ्लाइट शुरू होंगी। इंदौर से शारजाह फ्लाइट के समय में बदलाव होगा। 30 मार्च से शारजाह फ्लाइट सवा घंटे पहले रवाना होगी 

डायल-112 पर मिलेंगी इमरजेंसी सेवाएं 
मध्य प्रदेश में फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल (एफआरवी) की पहचान डायल-100 की जगह डायल-112 से होगी। इसे नेशनल इमरजेंसी नंबर-112 से जोड़ा गया है। ताकि, लोग कन्फ्यूज न हों। इमरजेंसी के लिए अलग-अलग नंबर याद न रखने पड़ें। उत्तर प्रदेश और दिल्ली में पहले से यह व्यवस्था लागू है। डायल 100-नंबर पर आने वाले कॉल भी डायल-112 के कंट्रोल रूम में लैंड होंगे। और जरूरत के हिसाब से मेडिकल इमरजेंसी या फायर ब्रिगेड जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। 

31 से पहले निपटा लें आयकर संबंधित काम
इनकम टैक्स भरने वालों के लिए 31 मार्च महत्वपूर्ण दिन है। आयकर संबंधित काम 31 से पहले निपटा लें। अन्यथा आर्थिक नुकसान हो सकता है। वित्त वर्ष 2024-25 में टैक्स देनदारी 10,000 रुपए से ज्यादा है और 15 मार्च तक एडवांस टैक्स की आखिरी किश्त नहीं चुकाया तो सेक्शन 234सी के तहत ब्याज देना पड़ सकता है। 31 मार्च से पहले 90 फीसदी टैक्स देनदारी चुकाना अनिवार्य किया गया है।  

शिक्षक‎ भर्ती परीक्षा 15 अप्रैल से
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ‎(ईएसबी) ने माध्यमिक और‎ प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा‎ 2025 की तारीख में बदलाव किया‎ है। पहले यह परीक्षा 20 मार्च‎ से शुरू होने वाली थी, ‎लेकिन अब परीक्षा 15 अप्रैल से ‎शुरू होगी। माध्यमिक‎ शिक्षक (विषय-खेल, संगीत-गायन ‎वादन), प्राथमिक शिक्षक (खेल,‎ संगीत-गायन वादन और नृत्य) के ‎पदों के लिए परीक्षा होगी। दोनों विभाग में 10 हजार 758‎ पदों पर शिक्षकों की भर्ती की‎ जाएगी।

जयपुर की फ्लाइट 30 मार्च से होगी बंद 
भोपाल से जयपुर के लिए सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इंडिगो की फ्लाइट 30 मार्च से 30 जून तक अस्थायी रूप से बंद रहेगी। भोपाल-जयपुर फ्लाइट 2 साल पहले शुरू हुई थी। 78 सीटर इस एयरक्राफ्ट को पर्याप्त यात्री मिल रहे थे। इंडिगो सूत्रों के मुताबिक, जयपुर एयरपोर्ट पर इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्य के चलते यह फ्लाइट बंद की गई है। 

5379487