Bhopal News in Brief, 27 March: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।
भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live
भोपाल जिला पंचायत की मीटिंग आज
भोपाल जिला पंचायत की मीटिंग गुरुवार को होगी। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, पीएचई, कृषि, पीडब्ल्यूडी, आदिम जाति, वन, महिला और बाल विकास समेत 15 विभाग के कामों की समीक्षा होगी। इससे पहले सामान्य प्रशासन समिति की मीटिंग भी होगी, जिसमें प्रतिनिधियों को एंट्री नहीं मिलेगी। मीटिंग में सभी जिला अधिकारी खुद मौजूद रहेंगे। वे भी प्रतिनिधि के तौर पर अन्य जूनियर अधिकारी को नहीं भेज सकेंगे। दोपहर 12 बजे सामान्य प्रशासन समिति की बैठक होगी। जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभापति ही मौजूद रहेंगे। दोपहर 1 बजे से साधारण सभा की बैठक होगी। इन दोनों ही बैठकों में प्रतिनिधि शामिल नहीं हो सकेंगे।
इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली
राजधानी भोपाल के 40 से ज्यादा क्षेत्रों में गुरुवार को बिजली गुल रहेगी। सुबह 6 से 7 बजे तक सर्वधर्म सी सेक्टर, कांवेरी कॉलोनी, जेके टाउन, बीमाकुंज, सिग्नेचर 99 कॉलोनी एवं आसपास के इलाके में बिजली गुल रहेगी। सुरुचि नगर, आराधना नगर, गंगा नगर, सुदामा नगर, नया बसेरा और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली गुल रहेगी। सुबह 11 से दोपहर 2.30 बजे तक सरस्वती नगर, इंद्रा कॉलोनी एवं आसपास के इलाके। सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक जैन नगर, जैन मंदिर, दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक एयरपोर्ट कॉलोनी, लाऊखेड़ी, मौसम केंद्र और आसपास क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।
यहां भी बिजली कटौती
कृष्णापुरम कॉलोनी, राधापुरम कॉलोनी, आप्टेल कुंज, कृष्णा नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, हरि गंगा नगर, रॉयल विला, इंडस फेस 1, 2, 3, 4-5, नटराज कॉलोनी, लिली विला, शिवाय-7, होटल वेस्टीरिया ब्लू, शिवालय परिसर, अनुजा विलेज और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 3.30 बजे तक बिजली गुल रहेगी। सुबह 11 से दोपहर 12.15 बजे तक स्काउट एंड गाइड, साइंस सेंटर, प्रोफेसर कॉलोनी, सिविल लाइन, धोबी घाट और आसपास इलाके में बिजली गुल रहेगी।
इन क्षेत्रों में भी गुल रहेगी बिजली
बीडीए कॉलोनी, एलआईजी, एमआईजी एवं आसपास में सुबह 9 से दोपहर 3 बजे, दीप फार्म, स्टेट हैंगर एवं आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और सुभाष नगर, एकतापुरी, सेमरा गेट, कैलाश नगर, दादाभाई बावड़ी, दुर्गा नगर एवं आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 3 बजे तक बिजली गुल रहेगी।
आज इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी वाटर सप्लाई
भोपाल के करोंद मंडी के पास मेट्रो कार्य में बाधक जलप्रदाय पाइपलाइन को शिफ्ट किया जा रहा है। गुरुवार सुबह 9 बजे तक मेट्रो कॉर्पोरेशन द्वारा शटडाउन किया गया है। इस कारण जोन 16 और 17 की कॉलोनियों में गुरुवार को आंशिक रूप से बाधित रहेगी। नगर निगम, भोपाल प्रभावित क्षेत्रों की जलापूर्ति टैंकर तथा अन्य स्रोतों के माध्यम से करेगा।
इन इलाकों में बाधित होगी सप्लाई
रतन कॉलोनी, कृषक नगर, वकील कॉलोनी, पंचवटी फेस-2, राजवंश, पूजा कॉलोनी, गोया कॉलोनी, राधाकृष्ण कॉलोनी, शिवानी होम्स, शांति नगर, पंचवटी फेस-03, शिव नगर, जनता नगर, पारस नगर, मुरली नगर, कपिला नगर, विश्वकर्मा नगर, शिव नगर फेस-01, 02 एवं 03, नीलकंठ कॉलोनी, शहीद कॉलोनी, अन्ना नगर, जैन कॉलोनी, एकता नगर, हाउसिंग बोर्ड आवास, विकास कॉलोनी, अमन कॉलोनी, एहसान नगर, संजय नगर, एमआईजी, विवेकानंद, हाउसिंग पार्क, ब्लू मून कॉलोनी, प्रेम नगर, देवकी नगर, सुंदर नगर, आशियाना, फिजा, नवजीवन कॉलोनी, छोला मंदिर, उड़िया बस्ती, गरीब नगर, कल्याण नगर, प्रीत नगर, भानपुर, अटल नेहरू नगर, चांदबाड़ी, शंकर नगर, नवाब कॉलोनी, नगर निगम कॉलोनी।
कोलार से निकलेगी एक किमी लंबी चुनरी यात्रा
राजधानी भोपाल के कोलार क्षेत्र में आगामी चैत्र की नवरात्रि में विशाल चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। यहां पर कई साल से आयोजित होने वाली चुनरी यात्रा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई। प्रशांत चौहान ने बताया कि एक किलोमीटर लंबी विशाल चुनरी यात्रा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन निकाली जाएगी। लगातार 13 वें साल रविवार, 30 मार्च को शाम पांच बजे मां पहाड़ी मंदिर ललिता नगर चौराहा नयापुरा कोलार से यह यात्रा प्रारंभ होगी, जो करीब पांच किलोमीटर चलकर मां महाकाली मंदिर चुनाभट्टी में सम्पन्न होगी।
माखनलाल विवि के कुलगुरु की नियुक्ति को चुनौती
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में याचिका दायर कर माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी की नियुक्ति को चुनौती दी गई है। प्रारंभिक सुनवाई के बाद जस्टिस डीडी बंसल की एकलपीठ ने विवि के चांसलर, रजिस्ट्रार, उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव, यूजीसी के चेयरमैन व अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। चंडीगढ़ के आशुतोष मिश्रा ने दायर की है।
मैनिट में समर इंटर्नशिप के लिए आवेदन 1 अप्रैल से
मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) अब दूसरे और तीसरे वर्ष के बीटेक छात्रों के लिए समर इंटर्नशिप का आयोजन करेगा। आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगी। यह इंटर्नशिप मैनिट के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन प्रोडक्ट डिजाइन एंड स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग (सीईपीडीएसएम) में होगी, जो छात्रों को एक महीने तक एडवांस टेक्नोलॉजी को समझने का मौका देगा। सीईपीडीएसएम का उद्देश्य सामाजिक, भौतिक और इकोलॉजिकल परिवेश के अनुकूल उत्पादों का डिजाइन और विकास करना है। इस इंटर्नशिप के दौरान, छात्रों को रियल टाइम प्रोजेक्ट्स पर काम करने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें उद्योग जगत के अनुभव का लाभ मिलेगा।
जनजातीय संग्रहालय में 28 मार्च तक चलेगी प्रदर्शनी
श्यामला हिल्स स्थित जनजातीय संग्रहालय में शालका चित्र प्रदर्शनी चल रही है। प्रदर्शनी 28 मार्च तक चलेगी। एग्जीबिशन में भील चित्रकार पायल मेड़ा के चित्रों को प्रदर्शित किया जाएगा। बयार सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा नृत्य नाटिका मृत्युंजय कण का मंचन किया जाएगा। इसकी कोरियोग्राफी चंद्र माधव बारीक ने की है। लिटिल बैले सभागार में आयोजित यह प्रस्तुति शाम 7 बजे होगी। इसमें प्रवेश निशुल्क रहेगा।
भोपाल में स्वदेश महोत्सव सात से
राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव 7 अप्रैल से शुरू होगा। इस दौरान स्थानीय स्थानीय विट्टल मार्केट में 7 से 13 तक अप्रैल तक मेला आयोजित होगा। अखिल भारतीय स्वदेशी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश पारेवाल ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मेले के 7 दिनों में प्रदर्शनी स्थल पर प्रदेश के अनुमानित एक लाख से अधिक आगंतुक स्वदेशी की भावना से स्वदेशी सामान खरीदने के लिए बजट बनाकर आने एवं भारतीय संस्कृति की झलक देखने आने की संभावना है। इसमें मध्यप्रदेश सहित आंध्र, तामिलनाडु, बनारस, गुजरात, असम और हिमाचल के हस्तशिल्प प्रमुख होंगे। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक प्रदेश के 55 जिलों से 100-100 किसान संपूर्ण प्राकृतिक खेती की प्रदर्शनी एवं प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। विद्यार्थियों को स्वदेशी उत्पाद की जानकारी दी जाएगी।
इंजीनियरिंग, मेडिकल की फीस तय कराने आवेदन 31 तक
इंजीनियरिंग, मेडिकल सहित अन्य प्रोफेशनल कोर्स की फीस तय कराने कॉलेज 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश और फीस विनियामक समिति (एएफआरसी) ने तय किया है कि कॉलेजों को हर साल 6 प्रतिशत महंगाई और 15 प्रतिशत डेवलपमेंट पर फीस में बढ़ोतरी मिलेगी। हालांकि यह बढ़ोतरी कॉलेजों की बैलेंसशीट के आधार पर तय की जाएगी। इसके अलावा, एनबीए (नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रडिटेशन) से मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेजों और एनएबीएच (नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स) या एनएबीएल (नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर लैबोरेट्रीज़) से मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेजों को 10 प्रतिशत अतिरिक्त इनसेंटिव मिलेगा।