News in Brief, 9 March: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update 

सीएम मोहन यादव निमाड़ दौरे पर 
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज (रविवार) को निमाड़ क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। सीएम खंडवा के ओंकारेश्वर, झाबुआ और बड़वानी जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम सुबह 9 इंदौर से ओंकारेश्वर रवाना होंगे। यहां एकात्म धाम भ्रमण कर सुबह हेलीकॉप्टर से झाबुआ जाएंगे। स्थानीय कार्यक्रम भगोरिया उत्सव में शामिल होंगे। दोपहर 2 बजे झाबुआ से बड़वानी जाएंगे। यहां भगोरिया उत्सव में शामिल होने के बाद शाम 5 बजे इंदौर से भोपाल आएंगे। 

कांग्रेस विधायक दल की बैठक
कांग्रेस ने आज रविवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है। प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की मौजूदगी में यह बैठक शाम 7.30 बजे से होटल लेक व्यू अशोका में होगी। जहां बजट सत्र के दौरान सरकार के घेराव की रणनीति बनाई जाएगी। बजट सत्र के दौरान कांग्रेस ने विधानसभा घेराव का भी ऐलान किया है। सदन में विधायक और सदन के बाहर पार्टी कार्यकर्ता जनहित से जुड़े मुद्दे उठाएंगे। 

भगोरिया उत्सव में शामिल होंगे कांग्रेस नेता 
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित अन्य सीनियर नेता धार जिले के दौरे पर हैं। दोपहर 1.30 बजे वह धार जिले के टांडा पहुंचकर भगोरिया उत्सव में शामिल होंगे। इसके बाद 2.30 बजे गंधवानी और 5.30 बजे भोपाल पहुंचेंगे। गंधवानी में भी भगोरिया उत्सव मनाया जाना है।

माधव राष्ट्रीय उद्यान में कल छोड़े जाएंगे बाघ
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला स्थित माधव राष्ट्रीय उद्यान को टाइगर रिजर्व घोषित कर किया गया है। सरकार ने शुक्रवार को इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 10 मार्च को दो बाघ छोड़े जाएंगे। सीएम मोहन यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश का यह 9वां टाइगर रिजर्व है। निश्चित ही इससे पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। 

होली पर 7 ट्रेनों में अस्थाई कोच
रेलवे ने 7 जोड़ी ट्रेनों में स्थाई कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है। जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस, रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन भोपाल एक्सप्रेस, रानी कमलापति-रीवा रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेनों में भी कोच बढ़ाए जाएंगे। कुछ ट्रेनों में मार्च और कुछ ट्रेनों में मई तक के लिए यह व्यवस्था की गई है।  

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी पंजीयन 31 मार्च तक
समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन 31 मार्च तक होने हैं। किसान एमपी किसान मोबाईल ऐप से घर बैठे पंजीयन कर सकते हैं। पंजीयन केन्द्रों में इसके लिए लाईन लगाने की जरूरत नहीं है। सुविधा केन्द्र, तहसील कार्यालयों, सहकारी समितियों और विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र और एमपी किसान ऐप पर भी की गई है।

झाबुआ में मेडिकल कॉलेज
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का पहला मेडिकल कॉलेज झाबुआ में बनेगा। यूनिवर्सिटी ने 100 एकड़ जमीन चिह्नित की है। 2028-29 से यहां मेडिकल की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। डीएवीवी की पिछली कार्यपरिषद बैठक में ही झाबुआ मेडिकल कॉलेज के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। 

ई- रक्षा ऐप को मिला फिक्की स्मार्ट पुलिस अवॉर्ड
मध्यप्रदेश पुलिस के ई- रक्षा ऐप को फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवॉर्ड 2024 से नवाजा गया है। यह सम्मान पुलिसिंग में डिजिटल नवाचारों को प्रोत्साहित करने के लिए मिला है। दिल्ली के इस कार्यक्रम में भारत सरकार के पूर्व गृह सचिव जीके पिल्लई ने एडीजी चंचल शेखर को यह सम्मान दिया।