Logo
होली पर्व पर चल रही ट्रेनों में वेटिंग को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसी तहत ट्रेन 09117-09118 उधना - सुबेदारगंज - उधना होली विशेष ट्रेन चलाई जा रही है।

कपिल देव श्रीवास्तव, भोपाल। होली पर्व पर चल रही ट्रेनों में वेटिंग को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसी तहत ट्रेन 09117-09118 उधना - सुबेदारगंज - उधना होली विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन भोपाल मंडल के शाजापुर, पचोर रोड, बियावरा राजगढ़, रूठियाई, गुना, बदरवास एवं शिवपुरी स्टेशनों पर ठहरकर गंतव्य तक पहुंचेगी।

ट्रेन 09117 उधना से सुबेदारगंज
यह ट्रेन 14, 21, 28 मार्च, 4, 11, 18, 25 अप्रैल, 2, 9, 16, 23, 30 मई, 6, 13, 20, 27 जून 2025 को सुबह 5:45 बजे उधना से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन शाजापुर शाम (5:05 बजे), पचोर रोड (5:51 बजे), बियावरा राजगढ़ (6:20 बजे), रूठियाई (7:15 बजे), गुना रात (8:05 बजे), बदरवास (9:03 बजे) एवं शिवपुरी (10:18 बजे) पर ठहरते हुए अगले दिन सुबह 08:40 बजे सुबेदारगंज पहुंचेगी।

ट्रेन 09118 सुबेदारगंज से उधना
यह ट्रेन 8, 15, 22, 29 मार्च, 5, 12, 19, 26 अप्रैल, 3, 10, 17, 24, 31 मई, 7, 14, 21, 28 जून 2025 को शाम 7:25 बजे सुबेदारगंज से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 06:10 बजे शिवपुरी, 06:42 बजे बदरवास, 07:50 बजे गुना, 08:25 बजे रूठियाई, 09:20 बजे बियावरा राजगढ़, 09:46 बजे पचोर रोड, 10:30 बजे शाजापुर पर ठहरते हुए उसी दिन रात 8:15 बजे उधना पहुंचेगी।
 

jindal steel jindal logo
5379487