Logo
MP Weather: मध्यप्रदेश में गर्मी का कहर जारी है। नौतपा के आठवें दिन शनिवार को भी गर्मी से राहत नहीं मिली। लू लगने से निवाड़ी के ओरछा में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। 

MP Weather: मध्यप्रदेश में गर्मी का कहर लगातार जारी है। प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है। तापमान लगातार तेजी से बढ रहा है। प्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा गर्मी सीधी जिले में देखी गई, जहां का तापमान 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा चुका है। नौतपा के आठवें दिन शनिवार को भी गर्मी से राहत नहीं मिली। लू लगने से निवाड़ी के ओरछा में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। 

इन जिलों में हुई बारिश 
वहीं, मुरैना में ट्रासंफार्मर में आग लग गई। जिससे दिनभर जिले में बिजली बाधित रही। रतलाम में पक्षियों के लिए पेड़ों पर पानी की बौछार की गई। शिवपुरी में दोपहर में अचानक मौसम बदला और बारिश होने लगी। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। खंडवा और खजुराहो में भी दोपहर बाद मौसम बदला और तेज बारिश हुई है। बता दें, मौसम विभाग ने ग्वालियर-दतिया समेत 16 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। वहीं, कुछ जिलों में आंधी और बूंदाबांदी वाला मौसम रहने का अनुमान जताया था।

जानें जिले का तापमान 
इससे पहले शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में लू का असर रहा। छतरपुर के बिजावर में टेम्प्रेचर सबसे ज्यादा 47.1 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, शिवपुरी में 47 डिग्री और निवाड़ी के पृथ्वीपुर में टेम्प्रेचर 46.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 11 शहरों में पारा 45 डिग्री से ज्यादा तापमान रहा।

टॉप-10  टेम्प्रेचर वाले शहर 
शुक्रवार को प्रदेश के सबसे ज्यादा टेम्प्रेचर वाले टॉप-10 शहरों में  सीधी, ग्वालियर,खजुराहो, दतिया, सिंगरौली, नौगांव और सतना शामिल रहे। खजुराहो में 46.5 डिग्री, दतिया में 46.4 डिग्री, सिंगरौली में 46.3 डिग्री, नौगांव में 46 डिग्री, सीधी में 45.8 डिग्री, ग्वालियर में 45.7 डिग्री और सतना में पारा 45.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इन जिलों में तेज गर्मी के साथ लू भी चली। 

5379487